क्या 'कभी खुशी कभी गम' के 24 साल पूरे हो गए? काजोल ने कहा- कहीं न कहीं सबका राहुल है पर अभी ट्रैफिक में फंसा होगा!
सारांश
Key Takeaways
- कभी खुशी कभी गम ने पारिवारिक प्रेम को नई परिभाषा दी।
- काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी आज भी याद की जाती है।
- यह फिल्म 24 सालों बाद भी लोगों के दिलों में बसी हुई है।
- करण जौहर ने इस फिल्म के लिए 6 बड़े सितारों को एक ही दिन साइन किया।
- फिल्म का टाइटल ट्रैक लता मंगेशकर के गाने से खास बना।
मुंबई, 14 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। 90 के दशक में कई पारिवारिक और मल्टीस्टारर फिल्में आईं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में रहीं, जो दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गईं। कभी खुशी कभी गम भी ऐसी ही एक फिल्म है, जिसमें परिवार की गरिमा, अमीर-गरीब के बीच का प्यार और तीन पीढ़ियों का संगम दर्शाया गया है। आज इस फिल्म ने अपने 24 साल पूरे कर लिए हैं और एक्ट्रेस काजोल तथा फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इसके लिए खुशी का इजहार किया है।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सभी अंजली को मेरा संदेश है, खुलकर और गर्व से अपनी बात कहती रहो! राहुल कहीं न कहीं जरूर है, लेकिन ट्रैफिक के कारण शायद उसे देर हो गई है।" वहीं, करण जौहर ने फिल्म के कुछ सीन साझा करते हुए लिखा, "इतने सालों बाद भी यह फिल्म सभी को परिवार, प्यार, ढेर सारी खुशी और थोड़ा गम का एहसास कराती है।"
इस फिल्म ने शाहरुख खान और काजोल को एक आइकॉनिक जोड़ी के रूप में प्रस्तुत किया, जहाँ काजोल का चुलबुला अंदाज दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा, यह फिल्म करण जौहर के लिए भी बहुत खास है। उन्होंने निर्देशक और निर्माता सूरज बडजात्या को चुनौती देते हुए हिंदी सिनेमा को एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म दी थी, जबकि इससे पहले पारिवारिक और रोमांटिक फिल्मों के लिए सूरज बडजात्या ही जाने जाते थे।
करण जौहर ने फिल्म की स्टारकास्ट को एक ही दिन में साइन किया था। निर्माता ने एक दिन में फिल्म के 6 बड़े सितारों को साइन किया। करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे सभी बड़े सितारों को फिल्म में शामिल करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि एक दिन वे स्क्रिप्ट लेकर पहले शाहरुख खान के घर गए, जहाँ उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही फिल्म के लिए 'हां' कर दी। इसके बाद काजोल ने 'हां' किया, फिर अमिताभ बच्चन और जया के घर जाकर उन्हें कहानी सुनाई, और दोनों ने भी फिल्म के लिए 'हां' कह दिया। अंत में, वे ऋतिक रोशन और करीना कपूर के घर पहुंचे।
फिल्म का टाइटल ट्रैक भी कई मुश्किलों का सामना करते हुए शूट हुआ था, क्योंकि उस समय सिंगर लता मंगेशकर ने गाना बंद कर रखा था, लेकिन संगीतकार ललित पंडित के आग्रह पर उन्होंने फिल्म का पहला टाइटल ट्रैक रिकॉर्ड किया।