क्या 'आप' विधायकों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपराधों के मुद्दे उठाए?

Click to start listening
क्या 'आप' विधायकों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपराधों के मुद्दे उठाए?

Key Takeaways

  • दिल्ली में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं।
  • पुलिस कमिश्नर ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने का आश्वासन दिया।
  • आम आदमी पार्टी ने सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया।
  • बैठक सकारात्मक माहौल में हुई।
  • पार्टी ने सहयोग का आश्वासन दिया।

नई दिल्ली, 2 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली को अपराध की राजधानी के कलंक से मुक्ति दिलाने की मांग के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने किया। इस बैठक के दौरान राजधानी में बढ़ते अपराधों - लूट, छिनैती, हत्या और रंगदारी के मामलों को प्रमुखता से उठाया गया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अपराधों के बढ़ने की एक बड़ी वजह खुलेआम बिक रहा सूखा नशा है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने इस समस्या को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए नए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में सूखा नशा बेचा जा रहा है, जिसके कारण अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि इस पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी।” बैठक में आप विधायक अनिल झा और पार्षद गगन पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया गया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अनिल झा पर उनके जन्मदिन के दिन हमला हुआ, जिसमें उनके परिवार को भी निशाना बनाया गया। इसके बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

उन्होंने आगे कहा कि इसी प्रकार बुराड़ी के आप पार्षद गगन पर एमसीडी जोन चेयरमैन ऑफिस में एक ऐसे व्यक्ति ने हमला किया, जिस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और जिसे दिल्ली पुलिस ने तड़ीपार किया हुआ है। इसके बावजूद वह दिल्ली में घुसकर हमले को अंजाम देकर फरार हो गया। भारद्वाज ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो आप कोर्ट का रुख करेगी।

बैठक के दौरान तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने स्थानीय अपराध संबंधी मुद्दे उठाए, वहीं कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने अपने क्षेत्र में हो रही नशे की बिक्री और हत्या के मामलों पर चिंता जताई। संजीव झा ने बुराड़ी क्षेत्र की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के साथ बातचीत बेहद सकारात्मक माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आप विधायकों से सहयोग मांगा है, जिस पर पार्टी ने पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। भारद्वाज ने कहा, “हमारी कोशिश है कि दिल्ली में अपराध कम हो और राजधानी को क्राइम कैपिटल कहे जाने के कलंक से मुक्ति मिले।”

Point of View

जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सरकार और पुलिस के बीच सहयोग से ही हम अपराध को नियंत्रित कर सकते हैं और दिल्ली को एक सुरक्षित स्थान बना सकते हैं।
NationPress
02/09/2025

Frequently Asked Questions

दिल्ली में अपराध की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं?
दिल्ली में सूखा नशा और अन्य सामाजिक मुद्दों के कारण अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं।
पुलिस कमिश्नर ने क्या आश्वासन दिया?
पुलिस कमिश्नर ने जल्द ही इस समस्या पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
क्या 'आप' कोर्ट का रुख करेगी?
यदि एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तो आप कोर्ट का रुख करेगी।