क्या कांग्रेस हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर रही थी? : बाबूलाल मरांडी

Click to start listening
क्या कांग्रेस हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर रही थी? : बाबूलाल मरांडी

सारांश

क्या कांग्रेस सच में हिंदू समाज को बदनाम करने की साजिश कर रही थी? बाबूलाल मरांडी के बयान ने सियासत में नया मोड़ ला दिया है। जानें इस मुद्दे पर उनकी क्या राय है और मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले के बाद उनका क्या कहना है।

Key Takeaways

  • मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी हुए।
  • कांग्रेस पर हिंदू समाज को बदनाम करने के आरोप।
  • पाकिस्तान के आतंकी हमलों का जिक्र।
  • प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रहित की प्राथमिकता।
  • संसद में कांग्रेस की आलोचना।

रांची, 31 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र में मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद सियासत में तेजी आ गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर रही थी।

उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि मालेगांव ब्लास्ट केस में अदालत का फैसला स्वागतयोग्य है। उस समय लोगों पर जिस तरह से आरोप लगाए गए थे, उससे साफ लगता था कि लोगों को जबरदस्ती फंसाया जा रहा था। कांग्रेस पार्टी की सरकार केंद्र में थी, देश में जहां कहीं भी इस तरह की घटनाएं होती थी, उसको नया नाम दिया गया था, हिंदू आतंकवाद। कांग्रेस हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर रही थी। अदालत के फैसले के बाद सब स्पष्ट हो चुका है।

उन्होंने संसद सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मरांडी ने कहा कि पाकिस्तान ने ही भारत में आतंकी हमले करवाए हैं। इस बात को अब यूएनओ ने भी माना है।

उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश की संप्रभुता के साथ जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने जल्दबाजी की और अपने भूखंड को हमने किस प्रकार से खोया है, उसकी एक-एक बात को सदन के सामने रखा गया। मैं समझता हूं कि विपक्षी दलों के नेताओं और कांग्रेस पार्टी को अब उस पर विचार करना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दोस्ती महत्वपूर्ण है, और मैं यह कहता रहता हूं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी राष्ट्र की कीमत पर दोस्ती को प्राथमिकता नहीं दे सकते। वह दोस्ती के लिए कभी भी राष्ट्र का बलिदान नहीं देंगे। प्रधानमंत्री ने यह साबित कर दिया है।

Point of View

यह देखना महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक बयानबाजी किस तरह से समाज के विभिन्न वर्गों को प्रभावित कर सकती है। बाबूलाल मरांडी का बयान एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाता है, जो हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि राजनीति में सच और असत्य के बीच की रेखा कितनी धुंधली हो सकती है।
NationPress
01/08/2025

Frequently Asked Questions

बाबूलाल मरांडी ने किस मामले पर बयान दिया?
बाबूलाल मरांडी ने मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट के फैसले पर बयान दिया।
कांग्रेस पर बाबूलाल मरांडी ने क्या आरोप लगाए?
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर रही थी।