क्या हमारे लिए राष्ट्र पहले है और कांग्रेस के लिए परिवार?
सारांश
Key Takeaways
- राष्ट्र प्रथम का नारा
- कांग्रेस की परिवारवाद की नीति
- महात्मा गांधी का अपमान
- घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई
- राजनीतिक आलोचना का बढ़ता स्तर
पटना, 21 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बिहार सरकार के मंत्री रामकृपाल यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा मनरेगा के संबंध में दिए गए बयान पर कड़ा जवाब दिया है। राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने मनरेगा को समाप्त करके महात्मा गांधी का अपमान किया है। इस पर मंत्री रामकृपाल यादव ने स्पष्ट किया कि हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है, जबकि कांग्रेस के लिए परिवार प्रथम है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि महात्मा गांधी का अपमान करने का कार्य तो कांग्रेस ने ही किया है—झूठ, भ्रष्टाचार, देश की जनता को लूटकर खजाना खाली करके, और भाईचारे को समाप्त करके। हम तो देश के रक्षक हैं, जो देश की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। हमारा नारा ही है, राष्ट्र प्रथम। कांग्रेस के लोग राष्ट्र को प्राथमिकता नहीं देते, वे परिवार को पहले रखते हैं।
पीएम मोदी के घुसपैठियों पर दिए गए बयान पर रामकृपाल यादव ने कहा कि पीएम मोदी की भावना पूरी तरह सही है। खासकर बंगाल में ममता बनर्जी अपने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हैं। हमारी सरकार ऐसा कभी नहीं होने देगी। पीएम मोदी का कमिटमेंट है और हम उनका स्वागत करते हैं।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि उनके 15 साल के कुशासन के दौरान अपराध के आंकड़े निकालकर दिखाए जाएं और हमारे 20 साल के शासन के आंकड़े भी। देखा जाएगा कि अपराध उनके समय में अधिक था या हमारे समय में। हम तो अपराधियों को बिल में घुसाते हैं। हमारी सुशासन की सरकार है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है। कोई अपराधी बचकर नहीं जा सकता।
कांग्रेस पार्टी द्वारा बिहार के विधायकों को दिल्ली बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि विगत दिनों अध्यक्ष द्वारा जब विधायकों को बुलाया गया था, तो वे नहीं गए। कहीं न कहीं कुछ तो मामला है। कांग्रेस के आलाकमान ने बुलाया है। लगता है कुछ होने वाला है।