क्या ममता बनर्जी को लोगों की सुरक्षा की परवाह नहीं है?: शायना एनसी
सारांश
Key Takeaways
- ममता बनर्जी की प्रशासनिक क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।
- कोलकाता में लियोनल मेसी के इवेंट में हुई तोड़फोड़ ने सुरक्षा की चिंताओं को उजागर किया।
- शायना एनसी ने ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाया।
- राम मंदिर के लिए स्मारक निर्माण की योजना है।
- विपक्ष का वॉकआउट राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है।
मुंबई, 14 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। कोलकाता में अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी के इवेंट में हुई तोड़फोड़ पर शिवसेना नेता शायना एनसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया है। इस घटना के बाद ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी।
शिवसेना नेता शायना एनसी ने मुंबई में राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि कोलकाता में मेसी के इवेंट के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि ममता बनर्जी लोगों की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रही हैं। उन्हें कानून व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है। वह इस घटना पर पूरी तरह चुप हैं। मेसी को देखने के लिए लोगों ने टिकट पर बारह हजार रुपये खर्च किए और जाहिर है कि वे नाराज हैं कि उन्हें मेसी की एक झलक भी नहीं मिल पाई। असली सवाल यह है कि जब तोड़फोड़ होती है, लोग पिच पर घुसते हैं, तो आपकी मशीनरी कहां थी? आपकी पुलिस कहां थी? आपने आयोजक से एक सवाल भी नहीं पूछा। यह शर्मनाक है।
शीतकालीन सत्र में राहुल गांधी द्वारा प्रदूषण का मुद्दा उठाए जाने पर शायना एनसी ने कहा कि उनका नैरेटिव पूरी तरह झूठा है। वे बड़े-बड़े भाषण देते हैं, लेकिन संसद में तथ्य कहां हैं? वे सॉल्यूशन की बात करते हैं, लेकिन वॉकआउट कर जाते हैं। प्रदूषण को लेकर भी यही करते हैं।
राम मंदिर आंदोलन के शहीदों की याद में स्मारक बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है। ट्रस्ट उन लोगों को श्रद्धांजलि देगा जिन्होंने राम मंदिर के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यहां पर स्मारक के साथ एक म्यूजियम भी रहेगा। यह स्मारक आवश्यक है। बहुत सारे लोगों ने बलिदान और संघर्ष किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा सत्र में विपक्ष के वॉकआउट पर शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र काम वॉकआउट करना है। जब विधानसभा सत्र चल रहा था और गंभीर मुद्दों पर अहम चर्चा हो रही थी, तो वे वॉकआउट ही करते हैं।