क्या एनडीए बिहार में 160 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा?

Click to start listening
क्या एनडीए बिहार में 160 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा?

सारांश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का विश्वास जताया है। उन्होंने इस बार 160 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया और पूर्व सरकार के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए। यह चुनाव बिहार के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।

Key Takeaways

  • एनडीए का दावा है कि वह 160 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है।
  • राजद का कार्यकाल विवादित रहा है।
  • गृह मंत्री ने घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया।
  • नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।
  • मतदाताओं को जंगलराज के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।

वैशाली, 8 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनडीए पांच पांडवों की तरह है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है।

बिहार के बनमनखी में जनसमूह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आधे बिहार ने वोट डाल दिए हैं। पहले चरण के चुनाव में लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़कर एक विकसित राज्य बनने जा रहा है।

राजद के कार्यकाल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "लालू-रबड़ी के राज में यहां दिनदहाड़े एमएलए की हत्या होती थी। लूट, हत्या, फिरौती और अपहरण की इंडस्ट्रीज चलती थी। लेकिन अब नीतीश कुमार जी ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है।"

उन्होंने बिहार के मतदाताओं से कहा कि 'जंगलराज' भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर फिर से आने की कोशिश कर रहा है। इसलिए आपका एक-एक बटन 'जंगलराज' को फिर आने से रोकने का काम करेगा।

रैली के दौरान, अमित शाह ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिए जाने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "लालू यादव की पार्टी ने सीवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया है और टिकट देते समय लालू यादव के बेटे ने नारा लगाया कि शहाबुद्दीन अमर रहे।" तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सुन लो तेजस्वी बाबू, इस बिहार की भूमि पर, सिवान की भूमि पर कोई ओसामा और शहाबुद्दीन की जगह नहीं बची है।"

गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया और कहा कि मैं सीमांचल की भूमि से कहकर जाता हूं कि हम बिहार से एक-एक घुसपैठिए को निकालने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और लालू का बेटा 'घुसपैठिया बचाओ' यात्रा लेकर निकले थे। वे चाहते हैं कि सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ बने। ये घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरी छीन लेते हैं, गरीबों के राशन में हिस्सेदारी लेते हैं और देश को भी असुरक्षित करते हैं। मैं सीमांचल के बनमनखी में कहकर जाता हूं कि हम न सिर्फ घुसपैठियों को निकालेंगे, बल्कि उन्होंने जो अतिक्रमण किया है उसको भी पूरा जमींदोज करके सीमांचल की भूमि से मुक्त कराएंगे।

Point of View

यह स्पष्ट है कि बिहार विधानसभा चुनाव केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि यह राज्य के विकास और भविष्य का सवाल है। एनडीए और विपक्ष दोनों द्वारा उठाए गए मुद्दे मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। हमें यह देखना होगा कि मतदाता किस दिशा में निर्णय लेते हैं।
NationPress
08/11/2025

Frequently Asked Questions

एनडीए का क्या दावा है बिहार चुनाव में?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनडीए इस बार 160 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगा।
अमित शाह ने पूर्व सरकार के बारे में क्या कहा?
उन्होंने कहा कि लालू-रबड़ी के राज में लूट और हत्या होती थी, लेकिन नीतीश कुमार ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है।
घुसपैठियों के मुद्दे पर अमित शाह का क्या विचार है?
उन्होंने कहा कि बिहार से हर घुसपैठिए को निकाला जाएगा और अतिक्रमण को खत्म किया जाएगा।