क्या नीतीश कुमार स्वस्थ रहेंगे और बिहार की बागडोर संभालेंगे: रामप्रीत मंडल
सारांश
Key Takeaways
- नीतीश कुमार का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है।
- जदयू के रामप्रीत मंडल ने सरकार के प्रयासों पर विश्वास जताया।
- Bihar की तरक्की की उम्मीद है।
- भाजपा और जदयू की बैठकें हो चुकी हैं।
- मतदाता का विश्वास जीत का कारण है।
पटना, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। राजधानी पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में जदयू के वरिष्ठ नेता रामप्रीत मंडल ने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है।
जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार की जनता को अगली एनडीए सरकार से जो अपेक्षाएं हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार उनका पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से पटना पहुंचा हूं।
उन्होंने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि नीतीश कुमार स्वस्थ रहें और बिहार की बागडोर संभालें। उनके नेतृत्व में बिहार तरक्की के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।
रामप्रीत मंडल ने पटना में राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से बिहार की सभी जनता, मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता और पूरे भारत के नागरिकों को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिखाए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
जदयू नेता ने कहा कि बिहार की यह ऐतिहासिक जीत पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिली है। बिहार के लोगों ने विश्वास जताया है। बिहार की प्रगति के लिए पीएम मोदी-सीएम नीतीश की जोड़ी ने शानदार काम किया है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जीत का श्रेय प्रदेश के मतदाताओं को जाता है। जनता ने सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है।
बता दें कि भाजपा और जदयू के विधायक दलों की अलग-अलग बैठक हो चुकी है। बिहार भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का चुना है, जबकि जदयू ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है। अब एनडीए की बैठक होने वाली है।