क्या राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू हो रही है?

सारांश
Key Takeaways
- मतदाता अधिकार यात्रा का उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना है।
- यह यात्रा 1300 किलोमीटर की होगी।
- राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में रहेंगे।
- यात्रा 1 सितंबर को समाप्त होगी।
- इसमें कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया जाएगा।
पटना, 14 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का विरोध जारी है। इस संदर्भ में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो 17 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक चलेगी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं 17 अगस्त से बिहार में रहूंगा, आपके साथ मिलकर चलने और आपके मताधिकार की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने के लिए। यह यात्रा 16 दिन और 1300 किलोमीटर की होगी, जिसमें हम सब मिलकर अपने लोकतंत्र और आपके पहले संवैधानिक हक की रक्षा की लड़ाई लड़ेंगे।"
राहुल गांधी की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम, रोहतास से प्रारंभ होगी और 18 अगस्त को देव दोह, अंबा-कुटुंबा और 19 अगस्त को हनुमान मंदिर, पूनामा, वजीरगंज पहुंचेगी।
20 अगस्त को एक दिन का ब्रेक लेकर यह यात्रा 21 अगस्त को तीज मोहाली दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से फिर शुरू होगी, जो 22 अगस्त को चंदन बाग चौक, मुंगेर, 23 अगस्त को कुर्मला चौक, बरारी, कटिहार और 24 अगस्त को खुश्कीवान, कटिहार से पूर्णिया पहुंचेगी।
इस यात्रा का अगला चरण 25 अगस्त को एक दिन का ब्रेक लेकर 26 अगस्त को हुसैन पौक, सुपौल से शुरू होगा। इसमें 27 अगस्त को गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा, 28 अगस्त को रीगा रोड, सीतामढ़ी, 29 अगस्त को हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया और 30 अगस्त को एकमा चौक, एकमा विधानसभा, छपरा पहुंचने का कार्यक्रम है। 31 अगस्त को फिर एक ब्रेक होगा और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में यह यात्रा समाप्त होगी।