क्या सरकार गजराज के परिवार को खोजने में असफल है? : जीतू पटवारी

Click to start listening
क्या सरकार गजराज के परिवार को खोजने में असफल है? : जीतू पटवारी

सारांश

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने गजराज लोधी के परिवार के लापता होने पर सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि परिवार को जल्द नहीं लाया गया, तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। क्या यह मामला केवल लापता परिवार का है या इससे बड़ा कुछ है?

Key Takeaways

  • गजराज लोधी और उनके परिवार का लापता होना गंभीर चिंता का विषय है।
  • कांग्रेस ने सरकार से जवाब मांगा है।
  • इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

भोपाल, 11 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस के मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर के मुंगावली में कथित तौर पर मानव मल खिलाए जाने के मामले में चर्चा में आए गजराज लोधी के परिवार की 14 दिन से लापता होने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस परिवार को सार्वजनिक रूप से सामने नहीं लाया गया, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गजराज के परिवार की गुमशुदगी को लेकर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि इसमें अपहरण या हत्या की आशंका है, जिस पर सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए और लापता परिवार को सार्वजनिक रूप से पेश करना चाहिए।

जीतू पटवारी ने कहा कि अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र के मूडरा का गजराज लोधी, उनके भाई रघुराज लोधी और पूरा परिवार रहस्यमय तरीके से लापता है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह स्वयं गांव जाकर परिवार से मिले थे। परिवारजनों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही गजराज और रघुराज लोधी अपने पूरे परिवार के साथ लापता हैं।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह मामला केवल एक व्यक्ति या परिवार का नहीं है, बल्कि यह मध्य प्रदेश की भयावह कानून व्यवस्था, माफिया तंत्र और सरकार की तानाशाही मानसिकता को उजागर करता है।

पटवारी ने कहा, "गजराज लोधी ने बताया था कि उनके साथ मारपीट की गई, उन्हें मल खिलाया गया, मोटरसाइकिल छीनी गई, और धमकाया गया। इसके वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं। वे लगातार 15 दिनों तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहे, न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। जब मैंने इस घटना की ओर सरकार का ध्यान दिलाया, तो सरकार की तानाशाही इतनी बढ़ गई कि मुझ पर ही एफआईआर दर्ज करवा दी गई। पीड़ित को न्याय नहीं मिला, बल्कि उसे अपराधी बना दिया गया, सवाल है कि यह कैसा न्याय है?"

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने सरकार से सवाल किया है कि क्या यह अपहरण है या सुनियोजित हत्या? क्या सरकार सच्चाई छिपा रही है? यदि नहीं, तो अब तक परिवार कहां है? उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कांग्रेस इस मामले को अब यूं ही दबने नहीं देगी। यदि सरकार ने तत्काल कोई कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और विधानसभा में भी इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाया जाएगा।

Point of View

बल्कि यह मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को भी उजागर करता है। कांग्रेस की चिंता उचित है, और सरकार को इस मामले में पारदर्शिता से जवाब देना चाहिए।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

गजराज लोधी का परिवार कब से लापता है?
गजराज लोधी और उनका परिवार 14 दिन से लापता है।
क्या सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है?
सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की है।
कांग्रेस का इस मामले पर क्या रुख है?
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि परिवार को जल्द नहीं लाया गया तो वो प्रदेश में आंदोलन करेगी।
क्या गजराज लोधी को कोई खतरा है?
जीतू पटवारी ने इस मामले में अपहरण या हत्या की आशंका जताई है।
क्या सरकार पर कोई आरोप लगाया गया है?
जीतू पटवारी ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है।