क्या मध्य प्रदेश सरकार ने बहनों के साथ विश्वासघात किया है? : जीतू पटवारी
सारांश
Key Takeaways
- सरकार पर बहनों के साथ विश्वासघात का आरोप
- किसानों के हितों की अनदेखी
- लाड़ली बहना योजना में वित्तीय समस्याएं
- जनता का विश्वास टूटने का खतरा
- सरकार को पारदर्शिता की जरूरत
भोपाल, २४ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर बहनों के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने आप पर विश्वास किया था कि सत्ता में आने वाला व्यक्ति संवेदनशीलता और सत्यनिष्ठा से शासन करेगा। लेकिन, आपकी सरकार का किसानों और महिलाओं के प्रति व्यवहार ने इस विश्वास को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।
जीतू पटवारी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा, 'आपकी सरकार ने भावांतर भुगतान योजना के लिए मंडी बोर्ड से १५०० करोड़ की मांग की है, जबकि कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने स्पष्ट कहा कि मंडी बोर्ड के पास इतनी आय नहीं है। इसके बाद मंडी शुल्क को एक प्रतिशत बढ़ा कर किसानों पर और अधिक बोझ डालने का 'सुझाव' दिया गया। यह वही भाजपा सरकार है, जो मंचों पर किसानों को राहत देने का दावा करती है, लेकिन हर बार निर्णय किसान की जेब खाली करने का होता है।'
राज्य सरकार द्वारा लिए गए कर्ज का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि जुलाई २०२३ से सितंबर २०२५ के बीच आपकी सरकार ने कुल १.१२ लाख करोड़ रुपये से अधिक का नया कर्ज लिया है। औसतन हर महीने ५००० से ५५०० करोड़ का कर्ज लेकर भी यदि सरकार के खजाने में राशि नहीं है, तो यह स्पष्ट है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति अव्यवस्था और अराजकता के चरम पर पहुंच चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि दूसरी ओर, लाड़ली बहना योजना को लेकर सरकार का दोहरापन फिर से सामने आया है। आपने भाईदूज पर लाड़ली बहनों के खाते में २५० रुपये भेजने की घोषणा की थी। प्रदेशभर से महिलाओं को राजधानी बुलाया भी गया, लेकिन वित्त विभाग की मंजूरी नहीं मिलने और बजट की कमी के चलते बहनों के खाते खाली रह गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ सवाल पूछे और तंज भी कसा कि क्या यही मध्य प्रदेश में 'आत्मनिर्भर महिला' बनाने का 'सरकारी-संकल्प' है? क्या भाजपा सरकार दीपावली और भाई दूज जैसे पर्व पर भी केवल भाषणों से 'समृद्धि' के सपने दिखाएगी? क्या आप भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह रजिस्टर्ड-झूठ बोलने का नया रिकॉर्ड बनाएंगे?
जीतू पटवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि अब जनता भी पूछने लगी है कि जब हर महीने हजारों करोड़ का कर्ज लिया जा रहा है, तो योजनाओं के लिए धनराशि क्यों रुक रही है? किसानों के लिए राहत की योजनाएं क्यों केवल राजनीतिक घोषणाएं बनकर रह गई हैं? महिलाओं के स्वाभिमान की लाड़ली बहन योजना क्यों बजट की कमी का शिकार हो रही है?
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार किसानों की भावांतर योजना और लाड़ली बहना योजना में तुरंत पारदर्शिता और धनराशि की गारंटी नहीं देती, तो कांग्रेस प्रदेश के हर गांव-कस्बे और हर मंडी-बाजार में जाकर जनता को सरकार की खुली एवं खाली तिजोरी दिखाएगी।