क्या मुझे तूफानों से जूझने की आदत है, असुरी शक्तियों से डरने वाली नहीं?: सीएम रेखा गुप्ता

सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का साहसिक वक्तव्य
- असुरी शक्तियों से न डरने की उनकी प्रतिबद्धता
- छात्र जीवन के अनुभव और संघर्ष
- दिल्ली की जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष
- शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी की अपील
नई दिल्ली, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने प्रतिस्पर्धियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह किसी भी असुरी शक्ति से भयभीत नहीं हैं। शनिवार को श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के वार्षिक समारोह में उन्होंने यह बात कही।
सीएम रेखा गुप्ता ने अपनी यात्रा पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र नेता के रूप में जो अनुभव लिया, वह खास है। उन्होंने याद किया कि, "मुझे तूफानों से जूझने की आदत है। जब मैं डूसू की प्रेसिडेंट थी, तब एक विरोध प्रदर्शन में किसी ने पुतला फूंकते समय केरोसिन की जगह पेट्रोल डाल दिया था, जिससे मेरा चेहरा जल गया। मुझे इस स्थिति से एक-डेढ़ महीने तक गुजरना पड़ा।"
कार्यक्रम में बोलते हुए, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "छोटी उम्र में भी, मुझे विश्वास था कि हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। आज दिल्ली की जनता के आशीर्वाद से मैं चुनौतियों का सामना कर रही हूं।" उन्होंने खुद को शक्तियों का अंबार बताते हुए कहा कि वह किसी असुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, मैं संघर्ष करती रहूंगी। न डरूंगी, न थकूंगी और न ही हार मानूंगी।" उन्होंने यह भी कहा कि जो हमले उनके ऊपर हुए हैं, वे उनकी हिम्मत और संकल्प को और मजबूत कर चुके हैं।
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने अपने 99वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर रेखा गुप्ता ने कॉलेज का शताब्दी लोगो लॉन्च किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन पर जोर देते हुए कहा कि देश और दिल्ली को बेहतर बनाने में हर नागरिक की जिम्मेदारी है। छात्रों से उन्होंने राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "एसआरसीसी के 99वें वार्षिकोत्सव पर शिक्षकों और छात्रों से संवाद का अवसर मिला। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ढेरों शुभकामनाएं। एशिया के सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज का यह गौरवशाली सफर हम सबके लिए गर्व का विषय है। कॉलेज जीवन की यादें हमेशा हमारे साथ रहती हैं।"