क्या सेहत क्रांति की ओर बढ़ते हुए मुख्यमंत्री मान ने सरकार का बड़ा कदम उठाया?

Click to start listening
क्या सेहत क्रांति की ओर बढ़ते हुए मुख्यमंत्री मान ने सरकार का बड़ा कदम उठाया?

सारांश

पंजाब में आज से 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' का शुभारंभ होने जा रहा है, जो हर परिवार को 10 लाख रुपए तक के मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान करेगी। इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना है और इसकी प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Key Takeaways

  • मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का शुभारंभ पंजाब में हो रहा है।
  • हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
  • हेल्थ कार्ड के माध्यम से कैशलेस उपचार संभव होगा।
  • इस योजना से करीब 65 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
  • सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने का वादा किया है।

चंडीगढ़, 22 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने आज से राज्य की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' का औपचारिक शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर मोहाली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान इस योजना को पंजाब के नागरिकों को समर्पित करेंगे, जबकि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहेंगे।

इस योजना के अंतर्गत, हर पंजाबी परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार प्राप्त होगा। हर परिवार को एक हेल्थ कार्ड65 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पंजाब में 800 से अधिक निजी अस्पताल इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज पहले की तरह पूर्णत: मुफ्त रहेगा, जिससे किसी को भी पैसों की कमी की वजह से उपचार में कठिनाई नहीं उठानी पड़ेगी।

योजना को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार ने विशेष तैयारी की है। यूथ क्लब के वॉलंटियर घर-घर जाकर लोगों को टोकन वितरित करेंगे। इन टोकनों के माध्यम से लोग अपने हेल्थ कार्ड मुफ्त में बनवा सकेंगे। कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को सिर्फ आधार कार्ड और वोटर आईडी लेकर निर्धारित केंद्र पर जाना होगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं ली जाएगी।

पिछले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के उस वादे को पूरा करती है, जिसमें हर नागरिक को बिना किसी आर्थिक बोझ के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात कही गई थी।

डॉ. बलबीर सिंह ने यह भी कहा कि हेल्थ कार्ड बनवाने से लेकर उपचार तक का पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी। किसी भी व्यक्ति या अस्पताल को एक रुपए भी वसूलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति वेलफेयर स्कीम के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Point of View

बल्कि यह सरकार की उन योजनाओं का भी हिस्सा है जो नागरिकों को आर्थिक बोझ से मुक्त करती हैं। इस पहल का उद्देश्य सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जो कि एक सकारात्मक कदम है।
NationPress
22/01/2026

Frequently Asked Questions

मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
यह योजना पंजाब के हर परिवार के लिए है, जिसमें 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज शामिल है।
इस योजना के तहत हेल्थ कार्ड कैसे प्राप्त करें?
लोगों को घर-घर जाकर टोकन वितरित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से वे अपने हेल्थ कार्ड मुफ्त में बना सकेंगे।
क्या इस योजना की प्रक्रिया में कोई शुल्क लगेगा?
नहीं, इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई शुल्क नहीं ली जाएगी।
Nation Press