क्या मुजफ्फरनगर लायंस ने यूपी प्रो वॉलीबॉल लीग का खिताब जीता?

सारांश
Key Takeaways
- मुजफ्फरनगर लायंस ने 3-1 से जीत हासिल की।
- जेरोम विनीथ बने प्लेयर ऑफ द मैच।
- लीग में कुल 21 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
- मथुरा योद्धास को 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
- यह पहली बार था जब यूपी में इस स्तर की प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन हुआ।
ग्रेटर नोएडा, 21 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में आयोजित उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के फाइनल में मुजफ्फरनगर लायंस ने अद्भुत खेल का प्रदर्शन करते हुए मथुरा योद्धास को 3-1 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों में उत्साह की कोई कमी नहीं थी। पहले दो सेट में मुजफ्फरनगर लायंस ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 25-23 और 25-22 से बढ़त बनाई। हालांकि, तीसरे सेट में मथुरा योद्धास ने 25-16 से जीत दर्ज कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
चौथे सेट में लायंस ने अपने अनुभव और रणनीति का सही इस्तेमाल करते हुए 25-13 से जीत हासिल की, जिससे उन्होंने मैच को 3-1 से अपने नाम किया। फाइनल में जेरोम विनीथ को “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब मिला, जबकि मृत्यंजय महंता को “ब्लॉकर ऑफ द मैच” का पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता टीम को लीग की शानदार ट्रॉफी और 21 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला, जबकि उपविजेता मथुरा योद्धास को 10 लाख रुपये का इनाम मिला।
लीग के संस्थापक कुलवंत बालियान ने जानकारी दी कि यह पहली बार था जब उत्तर प्रदेश में इस स्तर की प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि अगली बार इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का मंच मिल सके।
फाइनल मुकाबले के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रदेश में खेलों को नई दिशा मिलेगी।