क्या पलामू में लावारिस एसयूवी से 46 लाख रुपए बरामद होना एक गंभीर मामला है?

Click to start listening
क्या पलामू में लावारिस एसयूवी से 46 लाख रुपए बरामद होना एक गंभीर मामला है?

सारांश

पलामू में एक लावारिस एसयूवी से 46 लाख रुपए बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। क्या यह रकम नक्सलियों की है? जानिए इस जांच के पीछे की कहानी और पुलिस की कार्रवाई।

Key Takeaways

  • पलामू में लावारिस एसयूवी से 46 लाख रुपए बरामद हुए।
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 14बी-5999 है।
  • पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया और नकद राशि की गिनती की।
  • जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि नकद किस उद्देश्य से लाई गई थी।
  • संभावना जताई जा रही है कि यह रकम नक्सलियों या अपराधियों की हो सकती है।

पलामू, 20 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के पलामू जिला के अंतर्गत पांकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लावारिस एसयूवी से 46 लाख रुपए बरामद किए हैं। बरामद गाड़ी छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 14बी-5999 है।

पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि लाल रंग की संदिग्ध महिंद्रा जाइलो गाड़ी डालटनगंज से पांकी की ओर जा रही है। उन्होंने पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन को जांच का जिम्मा सौंपा।

थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ इलाके में घेराबंदी कर अभियान शुरू किया। इस दौरान ग्राम तेतराई में बलियारी मोड़ के पास गाड़ी सड़क किनारे खड़ी मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि गाड़ी काफी समय से वहीं खड़ी थी, लेकिन कोई उसके इर्द-गिर्द नहीं दिखा। गाड़ी के दरवाजे लॉक थे।

इसके बाद पुलिस वाहन को टो करके थाना ले आई। बुधवार को पांकी के सर्किल इंस्पेक्टर की मौजूदगी में कार का लॉक तोड़कर गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी की बीच वाली सीट के नीचे एक थैला मिला, जिसमें प्लास्टिक के पैकेटों में नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं।

पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। पांकी के सीएसपी ऑफिस से नोट गिनने की मशीन मंगाकर गिनती की गई। कुल बरामद रकम 46 लाख 19 हजार 900 रुपए बताई गई है। गाड़ी की आगे की डिक्की से वाहन का इंश्योरेंस और आरसी कार्ड भी बरामद हुआ। पुलिस ने नकद राशि और गाड़ी दोनों को जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नकद किस उद्देश्य के लिए लाई जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम नक्सलियों या अपराधियों की हो सकती है।

Point of View

NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

इस घटना में कितनी रकम बरामद हुई है?
इस घटना में कुल 46 लाख 19 हजार 900 रुपए बरामद हुए हैं।
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है?
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 14बी-5999 है।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया और नकद राशि की गिनती की।
क्या यह रकम नक्सलियों की हो सकती है?
पुलिस की जांच में यह आशंका जताई गई है कि यह रकम नक्सलियों या अपराधियों की हो सकती है।
यह घटना कहाँ हुई?
यह घटना पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में हुई।