क्या पश्चिम बंगाल सीईओ ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किए?
सारांश
Key Takeaways
- मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण जारी है।
- हेल्पलाइन नंबर 1950 और 033-2231-0850 उपलब्ध हैं।
- ई-मेल के माध्यम से भी सहायता ली जा सकती है।
- मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।
- जिला चुनाव कार्यालयों में हेल्पडेस्क स्थापित हैं।
कोलकाता, २४ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संदर्भ में, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
पश्चिम बंगाल के सीईओ ने बताया कि जिन मतदाताओं को एन्यूमरेशन फॉर्म (ईएफ) प्राप्त करने, भरने या जमा करने में कठिनाई हो रही है, वे हमारे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्सएप या ई-मेल के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1950/033-2231-0850 और व्हाट्सएप नंबर 9830078250 जारी किए गए हैं।
इसके अलावा, ईमेल आईडी ceo-wb-election@nic.in और ceowbelection@gmail.com भी उपलब्ध है। इसके अलावा, जिले के चुनाव अधिकारी के २४ कार्यालय, २९४ इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ), और बीडीओ तथा AERO में हेल्पडेस्क पहले से स्थापित किए गए हैं।
पश्चिम बंगाल के सीईओ ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में ईएफ का अपडेटेशन काफी समय से रुका हुआ है। इसका कारण यह है कि विभिन्न जिला चुनाव अधिकारियों ने २००२ के इलेक्टोरल रोल्स के ईसीआई डेटाबेस में छूटे हुए इलेक्टोरल रोल्स को जोड़ा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर के संबंध में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने ज्ञानेश कुमार के समक्ष एसआईआर से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है। पहला, सीआईओ पश्चिम बंगाल द्वारा जारी किया गया संदिग्ध रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) है। दूसरा मुद्दा निजी आवासीय परिसर में मतदान केंद्र बनाने का प्रपोजल है।