क्या पश्चिम बंगाल सीईओ ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किए?

Click to start listening
क्या पश्चिम बंगाल सीईओ ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किए?

सारांश

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किए हैं। इससे मतदाता आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जानें इस महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में।

Key Takeaways

  • मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण जारी है।
  • हेल्पलाइन नंबर 1950 और 033-2231-0850 उपलब्ध हैं।
  • ई-मेल के माध्यम से भी सहायता ली जा सकती है।
  • मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।
  • जिला चुनाव कार्यालयों में हेल्पडेस्क स्थापित हैं।

कोलकाता, २४ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संदर्भ में, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

पश्चिम बंगाल के सीईओ ने बताया कि जिन मतदाताओं को एन्यूमरेशन फॉर्म (ईएफ) प्राप्त करने, भरने या जमा करने में कठिनाई हो रही है, वे हमारे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्सएप या ई-मेल के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1950/033-2231-0850 और व्हाट्सएप नंबर 9830078250 जारी किए गए हैं।

इसके अलावा, ईमेल आईडी ceo-wb-election@nic.in और ceowbelection@gmail.com भी उपलब्ध है। इसके अलावा, जिले के चुनाव अधिकारी के २४ कार्यालय, २९४ इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ), और बीडीओ तथा AERO में हेल्पडेस्क पहले से स्थापित किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल के सीईओ ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में ईएफ का अपडेटेशन काफी समय से रुका हुआ है। इसका कारण यह है कि विभिन्न जिला चुनाव अधिकारियों ने २००२ के इलेक्टोरल रोल्स के ईसीआई डेटाबेस में छूटे हुए इलेक्टोरल रोल्स को जोड़ा है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर के संबंध में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने ज्ञानेश कुमार के समक्ष एसआईआर से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है। पहला, सीआईओ पश्चिम बंगाल द्वारा जारी किया गया संदिग्ध रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) है। दूसरा मुद्दा निजी आवासीय परिसर में मतदान केंद्र बनाने का प्रपोजल है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और नागरिकों की सहायता अत्यंत महत्वपूर्ण है। पश्चिम बंगाल के सीईओ द्वारा उठाए गए कदम निश्चित रूप से लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। हमें हमेशा ऐसी सूचनाओं का स्वागत करना चाहिए जो नागरिकों को सशक्त बनाती हैं।
NationPress
28/11/2025

Frequently Asked Questions

पश्चिम बंगाल में हेल्पलाइन नंबर कैसे काम करेंगे?
हेल्पलाइन नंबर मतदाताओं को किसी भी समस्या के समाधान के लिए सहायता प्रदान करेंगे, जैसे कि एन्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त करना या जमा करना।
क्या ई-मेल के जरिए सहायता प्राप्त की जा सकती है?
जी हां, मतदाता ई-मेल के जरिए भी अपनी समस्याएं भेज सकते हैं।
क्या हेल्पडेस्क उपलब्ध हैं?
हां, सभी जिला चुनाव कार्यालयों में हेल्पडेस्क पहले से ही स्थापित किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने किस मुद्दे पर पत्र लिखा है?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एसआईआर से संबंधित मुद्दों पर पत्र लिखा है।
Nation Press