क्या चंदन मिश्रा हत्याकांड में बाइक पर जश्न मनाते अपराधी थे शामिल?

सारांश
Key Takeaways
- चंदन मिश्रा की हत्या 17 जुलाई को की गई थी।
- मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह है।
- सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीरें मिली हैं।
- पुलिस सभी हत्यारोपियों की पहचान कर चुकी है।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में उपचाराधीन कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या का मामला अब एक नए मोड़ पर है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त तस्वीरों में अपराधियों को बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए देखा गया है। तीन लोग बाइक पर सवार हैं और उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखाई दे रही है।
पुलिस का मानना है कि ये तस्वीरें शायद वारदात के बाद की हैं। मामले की गहराई से जांच के लिए पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि और जानकारी प्राप्त की जा सके।
मुख्य आरोपी की पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई है, जो फुलवारी शरीफ का निवासी है। तौसीफ एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है और इस वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि तौसीफ ने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया या उसे किसी ने सुपारी दी थी।
यूं तो तौसीफ पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं, लेकिन पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि क्या तौसीफ अन्य राज्यों में भी शूटर की व्यवस्था करता था।
पुलिस ने सभी हत्यारोपियों की पहचान कर ली है। तौसीफ के अलावा आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह भी शामिल हैं। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अपराधियों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
गौरतलब है कि 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में 5 शूटर नजर आए थे, जिनमें तौसीफ बादशाह मुख्य था।