क्या पीएम मोदी ने सफ्रान की नई इंजन सर्विस फैसिलिटी का शुभारंभ किया, जिससे 'आत्मनिर्भर भारत' को मिलेगी मजबूती?

Click to start listening
क्या पीएम मोदी ने सफ्रान की नई इंजन सर्विस फैसिलिटी का शुभारंभ किया, जिससे 'आत्मनिर्भर भारत' को मिलेगी मजबूती?

सारांश

प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में सफ्रान की नई इंजन सर्विस फैसिलिटी का उद्घाटन किया, जिससे भारत की एविएशन इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी। यह परियोजना एमआरओ क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जानिए इस फैसिलिटी के महत्व और इसके संभावित लाभ।

Key Takeaways

  • नई एमआरओ फैसिलिटी से भारत की स्थिति वैश्विक स्तर पर मजबूत होगी।
  • 300 एलईएपी इंजन की सालाना सर्विस का लक्ष्य।
  • 1,300 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश।
  • 1,000 से अधिक कुशल इंजीनियरों को रोजगार।
  • ग्लोबल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस हब के रूप में भारत का विकास।

हैदराबाद, 26 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हैदराबाद में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (एसएईएसआई) फैसिलिटी का वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (एमआरओ) के लिए ग्लोबल हब के तौर पर भारत की स्थिति काफी मजबूत होगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इवेंट में शामिल हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट एविएशन सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन इवेंट को संबोधित करते हुए कहा, "यह फैसिलिटी ग्लोबल एमआरओ हब के तौर पर भारत की स्थिति को मजबूत करेगी।"

एसएईएसआई फैसिलिटी, एलईएपी इंजन के लिए सफ्रान का डेडिकेटेड एमआरओ सेंटर है, जो एयरबस ए320एनईओ और बोइंग 737 एमएएक्स जैसे पॉपुलर एयरक्राफ्ट को पावर देता है।

ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, यह पहली बार है जब किसी ग्लोबल एयरक्राफ्ट इंजन मैन्युफैक्चरर ने भारत में एमआरओ फैसिलिटी बनाई है, जो देश की एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है।

जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क-एसईजेड में 45,000 स्क्वायर मीटर में फैली यह फैसिलिटी लगभग 1,300 करोड़ रुपए के शुरुआती इन्वेस्टमेंट से बनाई गई है। 2035 तक पूरी तरह चालू होने के बाद, यह हर साल 300 एलईएपी इंजन की सर्विस कर पाएगी और 1,000 से ज्यादा बहुत कुशल भारतीय इंजीनियरों और टेक्नीशियन को काम देगी।

यह यूनिट वर्ल्ड-क्लास मेंटेनेंस और रिपेयर सर्विस देने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है।

अधिकारियों ने कहा कि नया एमआरओ सेंटर विदेशी सुविधाओं पर भारत की निर्भरता कम करने, विदेशी मुद्रा के आउटफ्लो में कटौती करने और घरेलू एविएशन सप्लाई चेन को मजबूत करने में मदद करेगा।

इससे हाई-वैल्यू रोजगार पैदा होने और भारत के एक बड़ा ग्लोबल एविएशन हब बनने के लक्ष्यों को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

सरकार ने कहा कि वह एविएशन सेक्टर की तेज ग्रोथ के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए एक मजबूत एमआरओ इकोसिस्टम बनाने के लिए एक्टिव रूप से काम कर रही है।

हाल के पॉलिसी कदमों, जैसे 2024 के जीएसटी सुधार, एमआरओ गाइडलाइंस, 2021, और नेशनल सिविल एविएशन पॉलिसी, 2016, ने टैक्सेशन को आसान बनाया है और रॉयल्टी का बोझ कम किया है, जिससे कंपनियों के लिए भारत में एमआरओ सुविधाएं चलाना आसान हो गया है।

Point of View

बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को भी मजबूत करेगा।
NationPress
27/11/2025

Frequently Asked Questions

सफ्रान की नई इंजन सर्विस फैसिलिटी का महत्व क्या है?
यह फैसिलिटी भारत को ग्लोबल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।
इस फैसिलिटी में कितने इंजीनियरों को रोजगार मिलेगा?
इसमें 1,000 से अधिक कुशल भारतीय इंजीनियरों और टेक्नीशियन को रोजगार मिलेगा।
यह फैसिलिटी कब पूरी तरह चालू होगी?
यह 2035 तक पूरी तरह चालू होने की उम्मीद है।
इस फैसिलिटी के उद्घाटन से देश को क्या लाभ होगा?
यह विदेशों पर निर्भरता कम करने और घरेलू एविएशन सप्लाई चेन को मजबूत करने में मदद करेगा।
सरकार इस क्षेत्र में और क्या कदम उठा रही है?
सरकार एक मजबूत एमआरओ इकोसिस्टम बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।
Nation Press