क्या मध्य प्रदेश की 21 वर्षीय कीर्ति को पीएम श्री एयर एंबुलेंस से मिला नया भरोसा?

Click to start listening
क्या मध्य प्रदेश की 21 वर्षीय कीर्ति को पीएम श्री एयर एंबुलेंस से मिला नया भरोसा?

सारांश

डिंडोरी जिले की 21 वर्षीय कीर्ति चंदेल को पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना के तहत बेहतर इलाज के लिए भोपाल एम्स भेजा गया। यह पहल दर्शाती है कि सरकार दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के प्रति कितनी संवेदनशील है। परिवार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Key Takeaways

  • पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना से मरीजों को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल रही है।
  • दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को सरकार की विशेष प्राथमिकता।
  • कीर्ति चंदेल का इलाज भोपाल एम्स में निशुल्क किया जाएगा।
  • परिवार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
  • सकारात्मक सरकारी पहलें स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बना रही हैं।

डिंडोरी, 8 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। गंभीर बीमारी से जूझ रही डिंडोरी जिले की 21 वर्षीय युवती कीर्ति (प्रीति) चंदेल को बेहतर इलाज के लिए प्रधानमंत्री श्री एयर एंबुलेंस योजना के तहत भोपाल एम्स भेजा गया। मध्य प्रदेश सरकार की यह त्वरित और संवेदनशील पहल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद मरीजों के लिए सरकार कितना गंभीर है।

कीर्ति चंदेल ने पहले रायपुर एम्स में ट्यूमर का इलाज कराया था, लेकिन कुछ समय बाद उसी स्थान पर दोबारा गांठ उभर आई। बीमारी इस बार गंभीर हो गई और कीर्ति के दोनों पैर निष्क्रिय हो गए। चलने-फिरने में असमर्थ कीर्ति को डिंडोरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए तत्काल उच्च स्तरीय इलाज की आवश्यकता बताई।

डिंडोरी जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि मरीज के शरीर में ट्यूमर की शिकायत गंभीर है और दोबारा उभरी गांठ के कारण दोनों पैर प्रभावित हो गए हैं। ऐसे में भोपाल एम्स में इलाज के लिए रेफर किया गया है। इसके लिए सरकार की पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है। भोपाल एम्स के डॉक्टरों से पहले ही समन्वय कर लिया गया है ताकि वहां पहुंचते ही इलाज प्रारंभ किया जा सके।

कीर्ति चंदेल को जिला चिकित्सालय से एंबुलेंस के जरिए पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड लाया गया। कलेक्टर डिंडोरी अंजू पवन भदौरिया की निगरानी में सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं और गंभीर मरीज को एयर एंबुलेंस से भोपाल रवाना किया गया। भोपाल पहुंचने के बाद कीर्ति को हेलीपैड से 108 एंबुलेंस के जरिए सीधे एम्स अस्पताल ले जाया जाएगा।

पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने पर कीर्ति के परिवार ने राहत की सांस ली। कीर्ति के पिता हीरा लाल चंदेल ने कहा कि उन्होंने पहले रायपुर एम्स में इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। डिंडोरी आने के बाद एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का दिल से धन्यवाद किया।

कीर्ति के भाई कमलेश कुमार ने बताया कि बहन का इलाज पिछले छह महीने से चल रहा है। अब बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स भोपाल ले जाया जा रहा है। एयर एंबुलेंस जैसी सुविधा मिलने से परिवार को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया।

सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि कीर्ति के पास आयुष्मान कार्ड है, इसलिए भोपाल एम्स में इलाज पूरी तरह निशुल्क रहेगा। वहीं, कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्गम जिलों के लोगों के त्वरित और बेहतर इलाज के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इसी योजना के तहत आज कीर्ति को भोपाल एम्स भेजा गया है।

Point of View

तब यह जरूरतमंदों के लिए कितनी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना से निश्चित रूप से लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी, विशेषकर उन दूरदराज के क्षेत्रों में जहां चिकित्सा सुविधाएं सीमित हैं।
NationPress
09/01/2026

Frequently Asked Questions

पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना क्या है?
यह योजना गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, विशेषकर दुर्गम क्षेत्रों में रहने वालों के लिए।
कीर्ति चंदेल को कौन सी बीमारी है?
कीर्ति चंदेल को ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी है, जिससे उसके दोनों पैर निष्क्रिय हो गए हैं।
क्या एम्स भोपाल में इलाज मुफ्त है?
हां, कीर्ति के पास आयुष्मान कार्ड है, इसलिए उसका इलाज भोपाल एम्स में पूरी तरह निशुल्क रहेगा।
इस योजना का लाभ कैसे मिलता है?
इस योजना का लाभ उन मरीजों को दिया जाता है, जिन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा की आवश्यकता होती है और जो दुर्गम क्षेत्रों में रहते हैं।
क्या एयर एंबुलेंस सेवा सभी के लिए उपलब्ध है?
यह सेवा उन जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध है, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और जिनके लिए त्वरित इलाज आवश्यक है।
Nation Press