क्या प्रयागराज में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हो गई?
सारांश
Key Takeaways
- जमीनी विवाद के कारण हुई यह हत्या परिवार के भीतर हिंसा का एक उदाहरण है।
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।
- आरोपी ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है।
- यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि विवादों का समाधान सौहार्दपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।
- पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
प्रयागराज, 5 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। घर के बड़े बेटे मुकेश पटेल ने जमीनी विवाद के चलते अपने पिता राम सिंह और बहन साधना देवी के साथ भांजी आस्था की हत्या की।
इसी बीच, क्राइम ब्रांच ने सोमवार को आरोपी मुकेश पटेल को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने खुलासा किया कि उसने तीनों को मारकर कुएं में लाशें फेंक दीं। यह घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकपुर बिसानी गांव की है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि 4 जनवरी को लोकपुर बिसानी के निवासी मुकुंद पटेल ने अपने पिता, बहन और भांजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकुंद ने अपने बड़े भाई मुकेश पर किसी घटना को अंजाम देने की आशंका जताई थी। इस सूचना पर पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लिया और पूछताछ की।
पूछताछ में मुकेश ने बताया कि उसका अपने पिता राम सिंह से विवाद चल रहा था। उसने कहा कि उसके पिता ने चार बीघा जमीन उसके छोटे भाई मुकुंद के नाम कर दी थी, जिससे वह नाराज था। पिता से कुछ जमीन मांगने पर जब पिता ने इनकार किया, तो उसने गुस्से में आकर 2 जनवरी को अपने पिता का गला दबाने का प्रयास किया। जब उसकी बहन और भांजी ने उसे ऐसा करते देखा, तो उसने पास रखी कुल्हाड़ी से उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
रात को कोहरे का फायदा उठाते हुए, आरोपी ने तीनों के शव को पास के कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पुराल डाल दी।