क्या प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक बने?
 
                                सारांश
Key Takeaways
- प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति का निदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण करना आयुर्वेद के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
- उनका अनुभव संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में मदद करेगा।
- सरकार की पहल से आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार होगा।
- सभी स्टाफ ने नए निदेशक का स्वागत किया।
- आयुर्वेद को वैश्विक पहचान दिलाने की कोशिशें तेज होंगी।
नई दिल्ली, 13 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआई), नई दिल्ली में निदेशक के रूप में प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने शनिवार को अपने कार्यभार का औपचारिक रूप से ग्रहण किया।
इससे पहले, प्रो. प्रजापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में कुलपति के पद पर कार्यरत थे। वे गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जामनगर में भी शोध और शैक्षणिक गतिविधियों से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर में सहायक प्रोफेसर के रूप में की थी।
पदग्रहण अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं भगवान धन्वंतरि वंदना से हुई। इस अवसर पर संस्थान की पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रो. (डा.) मञ्जूषा राजगोपाल, डीन (पीएचडी) प्रो. (डाॅ.) महेश व्यास, सहित शैक्षणिक, चिकित्सकीय, प्रशासनिक और नर्सिंग स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। सभी ने नए निदेशक का स्वागत किया।
प्रो. प्रजापति ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद की सेवा करने का यह महत्वपूर्ण अवसर मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। सरकार ने आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है, उसमें आप सभी के सहयोग से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को वैश्विक पहचान दिलाने की यात्रा में हमें निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर प्रो. (डाॅ.) मञ्जूषा राजगोपाल ने अपने स्वागत संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। डीन प्रो. (डा.) महेश व्यास ने कहा कि निदेशक महोदय का देश के शीर्ष संस्थानों में कार्य करने का अनुभव संस्थान को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा।
पदग्रहण के तुरंत बाद प्रो. प्रजापति ने संस्थान में शिक्षकों हेतु आयोजित सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) के समापन कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर भागीदारी की।
प्रो. प्रजापति ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीएएमएस की डिग्री तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से एमडी एवं पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति की नियुक्ति केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी से हुई है। इसके अनुसार वे कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष या सेवानिवृत्ति की आयु तक, जो भी पहले हो, निदेशक पद पर बने रहेंगे।
 
                     
                                             
                                             
                                             
                                            