क्या ट्रंप विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाने का सोच रहे हैं? राजकुमार हिरानी बोले- ‘कोई नहीं जानता असल इरादा’

Click to start listening
क्या ट्रंप विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाने का सोच रहे हैं? राजकुमार हिरानी बोले- ‘कोई नहीं जानता असल इरादा’

सारांश

क्या ट्रंप का विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाने का इरादा वाकई है? राजकुमार हिरानी ने इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की है और असली उद्देश्य को लेकर अनिश्चितता जताई है। इस सम्मेलन में फिल्म उद्योग की स्थिति और निवेश की बात भी की गई है।

Key Takeaways

  • ट्रंप का विदेशी फिल्मों पर टैरिफ लगाने का इरादा
  • राजकुमार हिरानी की अनिश्चितता
  • भारतीय फिल्म उद्योग पर संभावित प्रभाव
  • अमेरिकी श्रमिकों का नुकसान
  • विभिन्न फिल्म उद्योगों का विरोध

कोलकाता, 4 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। वर्तमान में कोलकाता में मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) का वार्षिक सम्मेलन चल रहा है। यहां फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने अमेरिकी सरकार द्वारा विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के विषय में राष्ट्र प्रेस से चर्चा की।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक ये बात स्पष्ट नहीं है और न ही कोई जानता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा उठाए गए इस कदम का असली उद्देश्य क्या है।

वह राजीव मसंद के साथ एक चर्चा का हिस्सा बने थे। जब उनसे पूछा गया कि अमेरिकी सरकार ने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जबकि कई भारतीय फिल्में हर सप्ताह वहां रिलीज होती हैं, तो इस पर उनकी राय थी, “अभी तक इस स्टेटमेंट के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। कुछ दिनों पहले भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन अभी तक प्रोड्यूसर या टेक्नीशियन को भी नहीं पता कि इसका क्या मतलब है। जब तक कुछ स्पष्ट नहीं होता, तब तक कुछ कहना उचित नहीं होगा।”

ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी सरकार विदेशों में बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बना रही है। उनका मानना है कि विदेशी फिल्में अमेरिका की फिल्म उद्योग को कमजोर कर रही हैं। वहीं, फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि इस टैरिफ से विदेशी फिल्म प्रोजेक्ट में काम कर रहे अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान होगा, जिससे फिल्म उद्योग को हानि हो सकती है। इसके अलावा, विभिन्न फिल्म उद्योग के सदस्यों ने भी इस टैरिफ का विरोध किया है। यहां तक कि अमेरिकी एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स का मानना है कि इससे हॉलीवुड फिल्म उद्योग पर भी असर पड़ेगा।

इससे पहले इस सम्मेलन में एमसीसीआई के अध्यक्ष अमित सरावगी ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल में मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) की सदस्य कंपनियों द्वारा इस्पात, बिजली, इंजीनियरिंग, पशु आहार और स्टेशनरी समेत विभिन्न उद्योगों में 49,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

Point of View

और इस विषय पर स्पष्टता के अभाव में हमें सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए।
NationPress
04/10/2025

Frequently Asked Questions

ट्रंप का विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाने का क्या उद्देश्य है?
ट्रंप का मानना है कि विदेशी फिल्में अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को कमजोर कर रही हैं।
इस टैरिफ का भारतीय फिल्म उद्योग पर क्या असर होगा?
राजकुमार हिरानी के अनुसार, अभी तक इसका कोई स्पष्ट असर नहीं दिख रहा है।
क्या अमेरिकी श्रमिकों को इस टैरिफ से नुकसान होगा?
हाँ, फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि इससे अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान होगा।