क्या सबरीमाला के साथ मेरठ हत्याकांड की भी होनी चाहिए जांच? : मनोज कुमार
सारांश
Key Takeaways
- मेरठ में दलित महिला हत्याकांड की जांच होनी चाहिए।
- सबरीमाला मामले पर ध्यान देने के साथ-साथ अन्य मुद्दों की भी अनदेखी नहीं होनी चाहिए।
- राजनीति और आस्था के मुद्दों को एक साथ नहीं लाना चाहिए।
- केंद्र सरकार को इस मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए।
- समाज में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है।
नई दिल्ली, 11 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के केरल में दिए गए उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग सबरीमाला की संपत्ति की रक्षा नहीं कर सके, वे लोगों की आस्था की रक्षा नहीं कर सकते। कांग्रेस सांसद ने जोर देकर कहा कि सबरीमाला की जांच जरूरी है, लेकिन मेरठ में हुए दलित महिला हत्याकांड की भी जांच होनी चाहिए।
नई दिल्ली में राष्ट्र प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि हम गलत के साथ कभी नहीं खड़े होते हैं। केवल सबरीमाला में ही नहीं, बल्कि अन्य स्थानों पर भी जांच की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि मेरठ में जो दलित परिवार के साथ हुआ, वह अत्यंत क्रूर है। वहां दलित माताओं, बहनों और बेटियों के साथ जो हुआ, वह अत्यधिक बर्बरता है। इस पर भी जांच होनी चाहिए। सबरीमाला पर बात करना ठीक है, लेकिन मेरठ की भी अनदेखी नहीं होनी चाहिए। मैं खुद दलित समुदाय से आता हूं, इसलिए यह सहन नहीं किया जा सकता कि हमारे समाज में ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं। यह एक दर्दनाक घटना है, और सवाल यह है कि केंद्र के शीर्ष नेतृत्व कब इस पर चुप्पी तोड़ेंगे।
सोमनाथ मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि जहां आस्था का विषय है, वहां टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। सोमनाथ मंदिर के पास उत्सव मनाया जा रहा है, और पीएम मोदी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। लेकिन, वहां भी पीएम मोदी राजनीति को लेकर आए। दूसरी ओर प्रेम की बात करते हुए, जहां सनातन की चर्चा हो रही है, वहां राजनीतिक बातें क्यों की जा रही हैं, यह उचित नहीं है। आस्था और धर्म के स्थान पर राजनीति का होना गलत है।
कांग्रेस सांसद ने सवाल उठाया कि लोगों को कौन बांट रहा है? असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असम में क्या कहा? क्या आप उनसे पूछेंगे? उत्तराखंड में, बिहार के आपके नेता ने क्या कहा? असल में बात कौन कर रहा है? क्या आप कांग्रेस पार्टी के किसी नेता या राहुल गांधी का एक भी बयान दिखा सकते हैं? क्या हम बंटवारा फैला रहे हैं? नहीं। भाजपा के लोग ऐसा कर रहे हैं। आप खुद ऐसा करते हैं और फिर दूसरों पर आरोप लगाते हैं। असल में देश बनाने का काम कांग्रेस ने किया है।