क्या संजय राउत मानसिक रूप से परेशान हैं? भाजपा नेता राम कदम का बयान

सारांश
Key Takeaways
- राम कदम ने संजय राउत की मानसिक स्थिति पर टिप्पणी की।
- संजय राउत ने मनसे के साथ गठबंधन की बात की।
- भाजपा और शिवसेना की राजनीति में टकराव बढ़ रहा है।
मुंबई, 17 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र भाजपा के विधायक राम कदम ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत पर तीखा हमला करते हुए उन्हें मानसिक रूप से परेशान बताया। संजय राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन की संभावना जताई है।
भाजपा विधायक राम कदम ने राष्ट्र प्रेस से कहा, "उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी मानसिक रूप से परेशान हैं। एक ओर संजय राउत कह रहे हैं कि मनसे के साथ उनका गठबंधन होगा, जबकि दूसरी ओर किशोर तिवारी ऐसा करने से मना कर रहे हैं और उद्धव ठाकरे को खत लिख रहे हैं। इस प्रकार, उनकी पार्टी पूरी तरह से बिखर चुकी है। 90 प्रतिशत लोग बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा वाली शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गए हैं। ऐसे में उनके पास कोई नहीं बचा। जो लोग बचे हैं, वे भी जल्दी ही छोड़ देंगे। वे दो भिन्न विचारधाराओं के बीच कंफ्यूज हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मनसे जहां एक तरफ हिंदुत्व की बात करती है, वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे के सांसदों की जीत के जश्न में पाकिस्तान के झंडे लहराते हैं। ये हिंदुओं के घोर विरोधी हैं। इस प्रकार, दो विचारधाराएं एक साथ नहीं आ सकतीं।"
संजय राउत ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर सवाल उठाए, जबकि राम कदम ने राहुल गांधी की यात्रा पर कहा, "संजय राउत को शायद इस बात की जानकारी नहीं है कि वोटिंग लिस्ट को लेकर आयोग की प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दल शामिल होते हैं। उन्होंने उस समय आपत्ति क्यों नहीं की? जब चुनाव की सूची तैयार की जाती है, तो वे चुप रहते हैं; चुनाव के बाद जब हार जाते हैं, तो धांधली का आरोप लगाते हैं, जबकि जीतने पर कहते हैं कि सब कुछ सही था। ऐसी नौटंकी नहीं चलेगी। राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह से नौटंकी है।"