क्या स्किल इंडिया मिशन के तहत 6 करोड़ से अधिक युवा सशक्त हुए?

सारांश
Key Takeaways
- स्किल इंडिया मिशन ने 6 करोड़ से अधिक युवाओं को सशक्त किया है।
- युवाओं को रोजगारपरक कौशल में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
- भारत सरकार ने इस मिशन को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया है।
- यह योजना युवाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है।
- स्किल इंडिया मिशन के तहत 40 से अधिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सूरत, 25 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। युवाओं के हुनर को निखारने और उन्हें बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से, गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2009 में गुजरात कौशल विकास मिशन की शुरुआत की थी। इसके तहत पूरे राज्य में कौशल्य वर्धन केंद्र और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोले गए। वर्तमान में, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में इस मिशन के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक कौशल में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
सूरत से प्रशिक्षार्थी नील नाई ने बताया कि वे यहाँ एनिमेशन कोर्स कर रहे हैं। सरकार द्वारा यहाँ पर कोर्स कराया जा रहा है। इस कोर्स के माध्यम से वे अपना स्किल बढ़ा रहे हैं, जो उनके भविष्य के लिए बहुत अच्छा है।
गुजरात सरकार की यह योजना बड़ी संख्या में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
गांधीनगर के कौशल विकास निदेशक केजे राठौड़ ने बताया कि गुजरात कौशल विकास मिशन शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नई तकनीक से प्रशिक्षण देकर शॉर्ट टर्म कोर्स चला रहा है और इन कोर्स के माध्यमों से युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इस मिशन को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया और 15 जुलाई 2015 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर स्किल इंडिया मिशन लॉन्च किया। उन्होंने इसे देश में नई ऊर्जा का संचार करने वाला कार्यक्रम बताते हुए युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बताया।
पीएम मोदी ने कहा था कि अगर भारत सरकार के लिए सबसे पहले कोई प्राथमिकता है तो वह है देश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराना। रोजगार के योग्य युवाओं को तैयार करने के लिए एक व्यवस्था तैयार करनी है। इस मिशन के द्वारा सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए काम किया जा रहा है।
बीते दस वर्षों से केंद्र सरकार स्किल इंडिया मिशन के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को निखारने में जुटी है। इसके अंतर्गत करीब 40 क्षेत्रों में युवाओं को इंडस्ट्री और मार्केट की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है और उन्हें नौकरी व स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर स्किल डेवलपमेंट मिशन का जो पौधा रोपा था, वो आज स्किल इंडिया मिशन के रूप में विशाल वृक्ष बन गया है। इसके माध्यम से देश में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा युवाओं को सशक्त बनाया जा चुका है। आज ये युवा विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।