क्या तेलंगाना के केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से देश को झटका लगा?

Click to start listening
क्या तेलंगाना के केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से देश को झटका लगा?

सारांश

तेलंगाना के संगारेड्डी में केमिकल फैक्ट्री में हुए भयंकर विस्फोट ने देश को हिला दिया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। यह घटना कितनी गंभीर है, जानिए इस लेख में।

Key Takeaways

  • तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में हुआ भयंकर विस्फोट।
  • राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया।
  • मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता।
  • घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद।
  • सीएम ने राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए।

नई दिल्ली, 30 जून (राष्ट्र प्रेस)। तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में हुई घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दु:ख व्यक्त किया। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में हुई इस दुखद आग दुर्घटना से मैं अत्यंत दुखित हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।'

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से कहा, 'तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से मैं दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।'

हैदराबाद के पाशमैलारम में स्थित एक औद्योगिक इकाई में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें करीब 10 मजदूरों के मारे जाने की आशंका है और 20 अन्य घायल हुए हैं। यह हादसा करीब 9 बजे संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया, 'मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संगारेड्डी जिले के पाशमैलारम औद्योगिक क्षेत्र में हुई घटना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने राहत कार्यों को तेज करने के आदेश दिए हैं।'

Point of View

NationPress
23/07/2025

Frequently Asked Questions

तेलंगाना के संगारेड्डी में यह हादसा कब हुआ?
यह हादसा 30 जून को हुआ, जिसमें कई लोग प्रभावित हुए।
सरकार ने मृतकों के परिजनों को कितनी सहायता देने की घोषणा की?
सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?
इस हादसे में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं।