क्या उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने मां चामुंडा शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की?

Click to start listening
क्या उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने मां चामुंडा शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की?

सारांश

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने बिहार के कटरा प्रखंड स्थित मां चामुंडा शक्तिपीठ में विशेष पूजा की। यह उनका पहला बिहार दौरा था। इस पूजा में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और कई गणमान्य लोग शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने क्षेत्र में गौरव का अनुभव कराया।

Key Takeaways

  • उपराष्ट्रपति का बिहार दौरा
  • मां चामुंडा शक्तिपीठ की पूजा
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
  • समुदाय का गौरव
  • धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व

मुजफ्फरपुर, 28 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में स्थित प्रसिद्ध मां चामुंडा शक्तिपीठ में विशेष पूजा-अर्चना की। यह उनका उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहला बिहार दौरा था। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई केंद्रीय और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने मंदिर के गर्भगृह में लगभग 25 मिनट तक विधि-विधान से पूजा की। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी मुरारी झा और उज्जैन से आए पुजारी लखनलाल वशिष्ठ ने पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान मां चामुंडा, भगवान श्रीगणेश, भगवान शंकर और अन्य देवी-देवताओं की विशेष पूजा की गई। पूजा के बाद उपराष्ट्रपति ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी श्रद्धा और विधि से यह अनुष्ठान कराया गया है और वे इससे काफी प्रसन्न हैं।

मंदिर न्यास समिति की ओर से उपराष्ट्रपति को चांदी का मुकुट भेंट किया गया। इसके अलावा, उन्हें चुनरी और माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने इसे गर्व का क्षण बताया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुजफ्फरपुर के सांसद एवं केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, वैशाली सांसद वीणा देवी और मंदिर न्यास समिति के सचिव डॉ. सुरेश शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने बताया कि उपराष्ट्रपति पहले भी दो बार यहां आ चुके हैं, लेकिन उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है। वहीं, सांसद वीणा देवी ने कहा कि उपराष्ट्रपति का इस पावन धरा पर आगमन पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और उनकी उपस्थिति से यहां की जनता गौरवान्वित है।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर एक पोस्ट में लिखा, "रविवार को नवरात्रि के शुभ अवसर पर चामुंडा माता देवी मंदिर, कटरा मुजफ्फरपुर में देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के साथ मां चामुंडा के दर्शन एवं पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता रानी से प्रार्थना है कि वे समस्त बिहारवासियों के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें तथा हमारे प्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर रखें।"

Point of View

बल्कि यह बिहार की सांस्कृतिक विरासत और उपराष्ट्रपति की भूमिका को भी दर्शाता है। उपराष्ट्रपति का इस पवित्र स्थल पर जाना स्थानीय समुदाय के लिए गर्व का विषय है। यह दिखाता है कि राष्ट्रीय नेतृत्व धार्मिक स्थलों के प्रति अपनी संवेदनशीलता बनाए रखता है।
NationPress
28/09/2025

Frequently Asked Questions

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कब पूजा की?
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने 28 सितंबर को पूजा की।
मां चामुंडा शक्तिपीठ कहां स्थित है?
मां चामुंडा शक्तिपीठ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में स्थित है।
इस पूजा में कौन-कौन शामिल थे?
इस पूजा में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और कई केंद्रीय व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल थे।
उपराष्ट्रपति की पूजा में कितनी देर लगी?
उपराष्ट्रपति ने लगभग 25 मिनट तक पूजा की।
उपराष्ट्रपति को किस चीज़ से सम्मानित किया गया?
उपराष्ट्रपति को चांदी का मुकुट, चुनरी और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।