क्या यूपीआईटीएस 2025 में पीएम मोदी करेंगे भव्य शुरुआत?

Click to start listening
क्या यूपीआईटीएस 2025 में पीएम मोदी करेंगे भव्य शुरुआत?

सारांश

यूपीआईटीएस 2025 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है, जहाँ पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा। जानें इस मेगा आयोजन के बारे में और क्या खास है इसमें।

Key Takeaways

  • यूपीआईटीएस 2025 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होगा।
  • यह उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित करेगा।
  • इसमें 2500 से अधिक प्रदर्शक और 500 विदेशी खरीदार शामिल होने की उम्मीद है।
  • रूस इस वर्ष का पार्टनर कंट्री है।
  • कई प्रमुख कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे।

ग्रेटर नोएडा/लखनऊ, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी दृष्टिकोण के अंतर्गत २५ से २९ सितंबर तक आयोजित होने जा रहे 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो २०२५' (यूपीआईटीएस) में प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा।

इस मेगा आयोजन का लक्ष्य केवल निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करना और युवाओं, उद्यमियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए फ्यूचर-रेडी प्लेटफॉर्म तैयार करना भी है।

योगी सरकार की पहल से यह ट्रेड शो 'क्राफ्ट, कल्चर और कुजीन' के संगम का प्रतीक बनकर प्रदेश की विविध पहचान को दुनिया के सामने लाएगा।

२०२३ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटित पहले संस्करण से लेकर २०२४ में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा उद्घाटन किए गए दूसरे संस्करण तक, यूपीआईटीएस ने आकार, आंकड़ों और प्रभाव में दोगुना से अधिक प्रगति की है।

पहले आयोजन में १,९१४ प्रदर्शक और ४०० विदेशी खरीदार थे, जबकि दूसरे संस्करण में २,१२२ प्रदर्शक, ३५० विदेशी खरीदार और ५ लाख विजिटर्स शामिल हुए। २,२०० करोड़ रुपए से अधिक के निर्यात ऑर्डर और ४० करोड़ रुपए से ज्यादा की सीधी बिक्री ने इसे निवेश और निर्यात का केंद्र बना दिया। तीसरे संस्करण में २,५०० से अधिक प्रदर्शक, ५०० विदेशी खरीदार और ५ लाख से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

हॉल नंबर ९ में सजने वाला 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' (ओडीओपी) पवेलियन ३४३ स्टॉल्स के माध्यम से हर जिले के सिग्नेचर प्रोडक्ट्स को पेश करेगा। भदोही का कालीन, फिरोजाबाद का ग्लासवर्क, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की नक्काशी जैसे उत्पाद 'लोकल से ग्लोबल' की यात्रा को नई दिशा देंगे।

यह पवेलियन न केवल शिल्प और हस्तकला को वैश्विक पहचान देगा, बल्कि स्टार्टअप्स, डिजाइनर्स और अंतरराष्ट्रीय बायर्स के लिए नेटवर्किंग, व्यापारिक सौदे और साझेदारी के अवसर भी खोलेगा।

इस बार रूस आयोजन के साथ बतौर पार्टनर कंट्री सम्मिलित हो रहा है। २६ सितंबर को 'रूस-इंडिया बिजनेस डायलॉग' आयोजित हो रहा है, जिसमें भारत और रूस के उद्योगपतियों, वित्तीय संस्थानों, बीमा कंपनियों, शिक्षा क्षेत्र और सरकारी नीति-निर्माताओं के लिए साझा मंच उपलब्ध होगा। दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, तकनीकी साझेदारी और संयुक्त उपक्रमों को प्रोत्साहित करने का यह अवसर उत्तर प्रदेश के उद्योगों और कारोबारियों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।

आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग २०० वर्ग मीटर क्षेत्र में एआई मॉडल का लाइव डेमॉन्सट्रेशन पेश करेगा। कर्व्ड एलईडी वॉल, स्मार्ट वीडियो डिस्प्ले, वीआईपी लाउंज और स्टार्टअप्स के लिए समर्पित क्षेत्र जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह पवेलियन तकनीकी प्रगति और नवाचार को प्रदर्शित करेगा और दिखाएगा कि कैसे योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को उद्यम, नवाचार और तकनीकी कौशल का नया केंद्र बनाया है।

मास्टर एग्जीबिशन लेआउट के तहत हॉल-१ से ८ और १५ बी२बी गतिविधियों, हॉल-९, १० और १२ बी२सी गतिविधियों, तथा हॉल-११ और १४ दोनों का हब बनेगा। ग्राउंड फ्लोर पर प्रदर्शनी में यूपीसीडा, इन्वेस्ट यूपी, जीनीडा, यीडा, सिविल एविएशन, रूस पवेलियन, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन, क्लीन मिशन, ओडीओपी, कृषि, डेयरी, टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक्स शामिल होंगे।

सेकेंड फ्लोर पर इनॉगरेशन, बी२बी मीटिंग्स, नॉलेज सेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थ, एजुकेशन और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा।

'स्वाद उत्तर प्रदेश' थीम के तहत गेट नंबर ३ से हॉल नंबर ७ तक २५ आकर्षक फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे। मुरादाबादी दाल, बनारसी पान और लस्सी, पंछी पेठा, जैन शिकंजी, मथुरा का पेड़ा और खुर्जा की खुरचन जैसे लजीज व्यंजन आगंतुकों को यूपी की खानपान परंपरा का अनुभव कराएंगे। ३x३ मीटर ऑक्टोनॉम स्टॉल्स और १०० किलोवॉट पावर बैकअप से सुसज्जित यह सेक्शन एमएसएमई उद्यमियों और फूड ब्रांड्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना 'सीएम युवा' के तहत हॉल नंबर १८ए में १५० इनोवेटिव स्टॉल्स स्थापित किए जाएंगे, जहां फ्रेंचाइजी और टेक्नोलॉजी आधारित बिजनेस मॉडल्स, एग्रीटेक, हेल्थटेक और स्टार्टअप आइडियाज प्रदर्शित होंगे।

२७ सितंबर को २७ प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ एमओयू हस्तांतरण होगा। अंतिम वर्ष के छात्र और पूर्व छात्र इन प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकेंगे, जबकि बैंकर्स और इंडस्ट्री लीडर्स वित्तीय सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। प्रदेश के सभी ७५ जिलों के सीएम युवा फेलोज ब्रांड्स की जानकारी अपने क्षेत्रों तक पहुंचाएंगे। डिजिटल कैंपेन और वेबसाइट 'कॉनक्लेव डॉट सीएम युवा डॉट ओआरजी डॉट इन' युवाओं को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ेगा।

२६ से २८ सितंबर तक आयोजित होने वाले नॉलेज सेशन्स में स्टार्टअप्स, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल हेल्थ, इंश्योरेंस अवेयरनेस, ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट्स और स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। २७ सितंबर को सीएम युवा योजना के तहत २७ यूनिवर्सिटीज के साथ एमओयू एक्सचेंज और खादी फैशन शो आयोजित होंगे। बी२बी और बी२सी मीटिंग्स के साथ यह नॉलेज हब युवाओं, उद्यमियों और निवेशकों को नवाचार और विकास की नई दिशा देगा।

'यूपीआईटीएस २०२५' न केवल व्यापार का मंच होगा, बल्कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का भी जीवंत प्रदर्शन करेगा। आगंतुक भोजपुरी, अवधी, बुंदेली और थारू लोक परंपराओं के रंगीन प्रदर्शन के साथ-साथ सूफी गायन, कथक नृत्य और सुगम संगीत का आनंद लेंगे।

प्रसिद्ध कलाकार दिनेश लाल ‘निरहुआ’, पद्मश्री मालिनी अवस्थी और प्रतिभा सिंह बघेल अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे, जिससे हर शाम इस मेगा आयोजन में कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

Point of View

NationPress
24/09/2025

Frequently Asked Questions

यूपीआईटीएस 2025 कब और कहाँ आयोजित हो रहा है?
यूपीआईटीएस 2025 का आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा।
इस वर्ष के यूपीआईटीएस में कौन-कौन से विशेष उत्पाद प्रदर्शित होंगे?
इस वर्ष 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' पवेलियन में हर जिले के सिग्नेचर प्रोडक्ट्स प्रदर्शित होंगे।
क्या यूपीआईटीएस में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी होगी?
हाँ, इस वर्ष रूस को पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल किया गया है।
यूपीआईटीएस में कौन से प्रमुख कार्यक्रम होंगे?
इसमें नॉलेज सेशन्स, बी2बी मीटिंग्स, और सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल होंगी।
यूपीआईटीएस 2025 में कौन-कौन से कलाकार प्रदर्शन करेंगे?
प्रसिद्ध कलाकार दिनेश लाल 'निरहुआ', पद्मश्री मालिनी अवस्थी, और प्रतिभा सिंह बघेल अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।