क्या उत्तराखंड में साल की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी हुई है?

Click to start listening
क्या उत्तराखंड में साल की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी हुई है?

सारांश

उत्तराखंड में एसटीएफ और चंपावत पुलिस ने चौंकाने वाली कार्रवाई की है, जिसमें लगभग 800 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। यह बरामदगी 2.40 करोड़ रुपए की है और तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जानिए इस बड़े मामले के बारे में और क्या है इसका असर।

Key Takeaways

  • एसटीएफ और चंपावत पुलिस ने 800 ग्राम स्मैक बरामद की।
  • बरामद स्मैक की कीमत 2.40 करोड़ रुपए आंकी गई है।
  • तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
  • यह कार्रवाई ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान का हिस्सा है।
  • बरामद स्मैक नेपाल में सप्लाई की जानी थी।

चंपावत, 15 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड एसटीएफ और चंपावत पुलिस ने बनबसा थाना क्षेत्र से 2.40 करोड़ रुपए अंतरराष्ट्रीय मूल्य की लगभग 800 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के तीन अंतरराज्यीय स्मैक तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसटीएफ और चंपावत जनपद एसओजी एवं बनबसा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है।

एसटीएफ और पुलिस ने उत्तराखंड में वर्ष 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप बरामद की है, जिसमें लगभग 800 ग्राम स्मैक शामिल है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.40 करोड़ रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ चंपावत जिले के बनबसा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एसटीएफ और पुलिस द्वारा बरामद स्मैक उत्तराखंड के अलावा नेपाल में सप्लाई की जानी थी।

पुलिस गिरफ्त में आए तीनों तस्करों में से एक के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में कई अभियोग पंजीकृत हैं। ड्रग्स की बड़ी खेप बरामदगी का खुलासा करते हुए चंपावत जिले के एसपी अजय गणपति ने बताया कि एसटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा 14 दिसंबर को एसओजी चंपावत और थाना बनबसा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अंतरराज्यीय तस्कर हैं, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के निवासी हैं और लंबे समय से नशे के कारोबार में शामिल हैं। ये पूर्व में भी कई बार नशे की बड़ी खेप उत्तराखंड, नेपाल, मुंबई और गोवा पहुंचाने में सफल रहे हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उत्तराखंड के रास्ते नेपाल में ड्रग्स की तस्करी करते हैं। तीनों तस्कर एक मोटरसाइकिल द्वारा मादक पदार्थ उत्तराखंड ला रहे थे, जिसे नेपाल भेजा जाना था। एसटीएफ और चंपावत एसओजी के साथ बनबसा थाना पुलिस ने जाल बिछाकर भारी मात्रा में स्मैक के साथ तीनों तस्करों को धर दबोचा है। तीनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Point of View

बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय है।
NationPress
15/12/2025

Frequently Asked Questions

उत्तराखंड में स्मैक की बरामदगी कब हुई?
यह बरामदगी 15 दिसंबर को हुई।
बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत क्या है?
बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2.40 करोड़ रुपए है।
कितने तस्करों को गिरफ्तार किया गया?
तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बरामद स्मैक का उपयोग कहाँ किया जाना था?
बरामद स्मैक को नेपाल में सप्लाई किया जाना था।
इस कार्रवाई में कौन-कौन सी पुलिस टीम शामिल थी?
इस कार्रवाई में एसटीएफ, चंपावत जनपद एसओजी और बनबसा थाना पुलिस शामिल थी।
Nation Press