क्या भारत के अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर का एयूएम वित्त वर्ष 28 तक 2.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा? : रिपोर्ट

Click to start listening
क्या भारत के अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर का एयूएम वित्त वर्ष 28 तक 2.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा? : रिपोर्ट

सारांश

भारत के अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में तेजी से वृद्धि हो रही है। क्या यह वृद्धि वित्त वर्ष 28 तक 2.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगी? जानिए इस उद्योग के विकास के पीछे के कारण और भविष्य की संभावनाएं।

Key Takeaways

  • अफोर्डेबल हाउसिंग में वृद्धि की उम्मीद है।
  • एनबीएफसी और एचएफसी का योगदान बढ़ रहा है।
  • ऋण गुणवत्ता के लिए नियमितता आवश्यक है।
  • संपत्ति पर ऋणों की हिस्सेदारी बढ़ रही है।
  • बाजार में मांग बनी हुई है।

नई दिल्ली, 30 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। देश में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) द्वारा प्रदान किए जाने वाले रिटेल मॉरगेज बैक्ड लोन का आकार वित्त वर्ष 28 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है, जो मार्च 2025 तक 13 लाख करोड़ रुपए था। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एएचएफसी) का हिस्सा 1.4 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 28 तक एनबीएफसी और एएचएफसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले मॉरगेज लोन में क्रमशः 17-19 प्रतिशत और 20-22 प्रतिशत की सीएजीआर से वृद्धि होने की उम्मीद है।

आईसीआरए लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और फाइनेंशियल सेक्टर रेटिंग्स के सह-समूह प्रमुख ए.एम. कार्तिक ने कहा, "अगले तीन वर्षों में, रिटेल मॉरगेज लोन की वृद्धि मजबूत मांग और असुरक्षित ऋण से जुड़ी मौजूदा समस्याओं के कारण वैकल्पिक ऋण विकल्पों की सीमित उपलब्धता से प्रेरित होगी।"

उन्होंने आगे कहा कि इस सेक्टर ने पारंपरिक रूप से कम ऋण घाटे और अच्छे व्यावसायिक प्रतिफल के साथ मजबूत प्रदर्शन किया है।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) ने इन कुल मॉरगेज लोन का लगभग दो-तिहाई हिस्सा लिया है और इसमें से मार्च 2025 तक एएचएफसी ने कुल एयूएम (13 लाख करोड़ रुपए) का 11 प्रतिशत हिस्सा बनाया।

रिपोर्ट के अनुसार, एएचएफसी के पोर्टफोलियो में स्व-नियोजित उधारकर्ताओं और संपत्ति पर ऋणों की हिस्सेदारी अन्य बड़ी एचएफसी की तुलना में अधिक है, जो प्रमुख उधारकर्ता खंडों (प्राइम एचएफसी) पर केंद्रित हैं।

एएचएफसी के पास छोटे आकार के ऋणों का एक बड़ा हिस्सा है और हाल के दिनों में उनकी एयूएम वृद्धि काफी तेज रही है, जिसके परिणामस्वरूप पोर्टफोलियो सीजनिंग कम रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एएचएफसी उद्योग के एयूएम में लगभग 70 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली कुछ प्रमुख एएचएफसी की नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) पिछले तीन वर्षों में 1.1-1.3 प्रतिशत पर नियंत्रण में रही हैं और इस अवधि में औसत प्रबंधित परिसंपत्तियों के अनुपात के रूप में औसत ऋण लागत लगभग 0.3 प्रतिशत रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, एएचएफसी का औसत एलटीवी लगभग 55 प्रतिशत है और घरों के स्व-निर्माण के लिए दिए गए ऋणों का एक बड़ा हिस्सा (एयूएम का लगभग 40 प्रतिशत) है, जिससे उनकी ऋण गुणवत्ता नियंत्रण में रहने की उम्मीद है।

Point of View

यह क्षेत्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमें इस दिशा में सक्रिय रहना चाहिए।
NationPress
31/07/2025

Frequently Asked Questions

भारत के अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर का एयूएम क्या होगा?
वित्त वर्ष 28 तक, इसका एयूएम 2.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।
एनबीएफसी और एएचएफसी द्वारा दिए जाने वाले ऋणों की वृद्धि दर क्या है?
एनबीएफसी और एएचएफसी द्वारा दिए जाने वाले ऋणों में क्रमशः 17-19 प्रतिशत और 20-22 प्रतिशत की वृद्धि दर की उम्मीद है।
एचएफसी और एएचएफसी का बाजार में क्या योगदान है?
एचएफसी ने कुल मॉरगेज लोन का लगभग दो-तिहाई हिस्सा लिया है, जबकि एएचएफसी का हिस्सा 1.4 लाख करोड़ रुपए से 2.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।
एएचएफसी की ऋण गुणवत्ता कैसी है?
एएचएफसी की नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) पिछले तीन वर्षों में 1.1-1.3 प्रतिशत के बीच नियंत्रण में रही हैं।
एएचएफसी का औसत एलटीवी क्या है?
एएचएफसी का औसत एलटीवी लगभग 55 प्रतिशत है।