क्या टीसीएस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 5 प्रतिशत घटा?

Click to start listening
क्या टीसीएस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 5 प्रतिशत घटा?

सारांश

टीसीएस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 5% की गिरावट के साथ 12,131 करोड़ रुपए रहा है। हालांकि, यह पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 65,799 करोड़ रुपए की आय हासिल की। जानिए इसके पीछे के कारण और कंपनी की योजनाएं।

Key Takeaways

  • टीसीएस का मुनाफा 5% घटा।
  • आय 65,799 करोड़ रुपए रही।
  • कुल खर्च 49,463 करोड़ रुपए हुआ।
  • लाभांश 11 रुपए प्रति शेयर की घोषणा।
  • नई एआई व्यावसायिक इकाई में निवेश।

मुंबई, 9 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5 प्रतिशत घटकर 12,131 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि पिछली तिमाही में यह 12,819 करोड़ रुपए था।

हालांकि, सालाना तुलना में कंपनी के मुनाफे में वृद्धि देखी गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,955 करोड़ रुपए था।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑपरेशंस से आय 65,799 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) की ऑपरेशंस से आय 63,437 करोड़ रुपए से 3.7 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी का कुल खर्च जुलाई-सितंबर अवधि में तिमाही आधार पर 1,345 करोड़ रुपए बढ़कर 49,463 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें सालाना आधार पर 507 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है, जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 48,956 करोड़ रुपए था।

सितंबर तिमाही के परिणामों के साथ कंपनी ने 11 रुपए प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है। लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 15 अक्टूबर होगी और इसका भुगतान 4 नवंबर को किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के. कृतिवासन ने कहा, "मैं अपने सभी कर्मचारियों को उनके समर्पण और उत्कृष्टता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हम दुनिया की सबसे बड़ी एआई-आधारित तकनीकी सेवा कंपनी बनने की राह पर हैं।"

कृतिवासन ने कहा, "हमारी यात्रा टैलेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इकोसिस्टम पार्टनरशिप और कस्टमर वैल्यू में साहसिक परिवर्तन पर आधारित है। विश्व स्तरीय एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के निर्माण सहित निवेश इस परिवर्तन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।"

टाटा समूह की कंपनी ने भारत में 1 गीगावाट क्षमता वाले एआई डेटासेंटर सहित विश्व स्तरीय एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए एक नई व्यावसायिक इकाई में रणनीतिक निवेश की घोषणा की है।

टीसीएस बोर्ड ने सेल्सफोर्स में डीप कैपेबिलिटी के साथ लिस्टएंगेज के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी है।

Point of View

टीसीएस के मुनाफे में आई कमी कॉर्पोरेट क्षेत्र के लिए एक संकेत है कि आर्थिक चुनौतियाँ अभी भी बनी हुई हैं। लेकिन इस स्थिति में सकारात्मकता यह है कि कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की है। यह दर्शाता है कि टीसीएस अपनी रणनीतियों के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
NationPress
09/10/2025

Frequently Asked Questions

टीसीएस का मुनाफा किस तिमाही में घटा?
टीसीएस का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में घटा।
टीसीएस ने लाभांश कब देने की घोषणा की?
टीसीएस ने 11 रुपए प्रति शेयर के लाभांश का भुगतान 4 नवंबर को करने की घोषणा की है।
कंपनी का कुल खर्च कितने रुपए हुआ?
कंपनी का कुल खर्च 49,463 करोड़ रुपए हुआ।
टीसीएस की आय कितनी रही?
टीसीएस की आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 65,799 करोड़ रुपए रही।
कंपनी ने किस नई व्यावसायिक इकाई में निवेश किया?
कंपनी ने एआई डेटासेंटर में नई व्यावसायिक इकाई में निवेश किया।