ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज: क्या हेजलवुड बनेंगे ऑस्ट्रेलियाई 'जीत के हीरो'?

सारांश
Key Takeaways
- जोश हेजलवुड का शानदार प्रदर्शन।
- ऑस्ट्रेलिया ने 301 रन का लक्ष्य रखा।
- वेस्टइंडीज की टीम 33.4 ओवर में ढेर हुई।
- ट्रेविस हेड ने 59 रन बनाए।
- दूसरा टेस्ट 3 जुलाई को होगा।
नई दिल्ली, 28 जून (राष्ट्र प्रेस)। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 159 रन से जीत हासिल की। बारबाडोस में भले ही ट्रेविस हेड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला, लेकिन इस जीत का मुख्य श्रेय तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी जाता है।
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 301 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, लेकिन जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम केवल 33.4 ओवरों में ही ढेर हो गई।
बारबाडोस की तेज पिच पर जोश हेजलवुड ने 12 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट लिए। यह उनका 13वां 'फाइव विकेट हॉल' था।
इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी में जोश ने 18 ओवर41 रन2 विकेट
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 180 रन पर सिमट गई। इस पारी में ट्रेविस हेड ने 59 रन47 रन54 विकेट
वेस्टइंडीज की पहली पारी में केवल 190 रन10 रन48 रन3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में संभलकर खेला और 310 रन5 विकेट
वेस्टइंडीज ने 301 रन33.4 ओवरों22 गेंदों44 रन
अब दोनों देशों के बीच 3 जुलाई