क्या बैंकॉक में 13-22 फरवरी के बीच विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स का आयोजन होगा?

Click to start listening
क्या बैंकॉक में 13-22 फरवरी के बीच विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स का आयोजन होगा?

सारांश

बैंकॉक में 13 से 22 फरवरी के बीच होने वाले विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत 'ए' की टीम अपनी ताकतवर प्रतिस्पर्धा पेश करेगी। इस इवेंट में उभरती महिला क्रिकेट प्रतिभाओं का प्रदर्शन होगा। जानें इस टूर्नामेंट की खास बातें!

Key Takeaways

  • विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स का आयोजन 13-22 फरवरी को बैंकॉक में।
  • प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में होगी।
  • भारत 'ए' की टीम अपने पहले मैच में यूएई का सामना करेगी।
  • दो ग्रुप में 8 टीमें शामिल हैं।
  • सेमीफाइनल 20 फरवरी को होंगे और फाइनल 22 फरवरी को।

नई दिल्ली, 19 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 13 से 22 फरवरी के बीच बैंकॉक में आयोजित होने जा रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसकी पुष्टि की।

यह प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में खेली जाएगी, जिसका उद्देश्य फुल-मेंबर देशों की 'ए' टीमों और एशिया की चार प्रमुख एसोसिएट टीमों में उभरती महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना है।

एसीसी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, ग्रुप ए में भारत 'ए', पाकिस्तान 'ए', यूएई और नेपाल शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश 'ए', श्रीलंका 'ए', मलेशिया और बांग्लादेश होंगे।

भारतीय टीम 13 फरवरी को अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ उतरेगी। इसके बाद, 15 फरवरी को भारत 'ए' और पाकिस्तान 'ए' के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। 17 फरवरी को टीम इंडिया, नेपाल के खिलाफ खेलते हुए नजर आएगी।

प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 20 फरवरी को खेले जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल विजेता टीमों के बीच 22 फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा।

यह इवेंट पहले पिछले साल 6 जून को श्रीलंका में आयोजित होने वाला था, लेकिन वहां के क्रिकेट अध्यक्ष शम्मी सिल्वा के अनुरोध पर, खराब मौसम और चिकनगुनिया के कारण इसे टाल दिया गया।

गौरतलब है कि विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स का पहला संस्करण 2023 में आयोजित हुआ था, जिसमें सभी मैच हांगकांग के कोवलून में खेले गए थे। वीजा समस्याओं के कारण थाईलैंड ए को जल्द ही प्रतिस्थापित किया गया और नेपाल को शामिल किया गया।

भारी बारिश के चलते पहले राउंड के 12 में से 7 मैच रद्द करने पड़े। एक सेमीफाइनल भी बारिश के कारण नहीं हो सका। फाइनल में भारत ए ने बांग्लादेश ए को 31 रन से हराया।

Point of View

बल्कि यह एशियाई देशों के बीच प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ाएगा। एसीसी द्वारा आयोजित यह इवेंट, महिला क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में सहायक सिद्ध होगा।
NationPress
19/01/2026
Nation Press