क्या भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया?
सारांश
Key Takeaways
- भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 233 रन से जीत हासिल की।
- सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
- कप्तान यशस्वी जायसवाल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला।
- भारतीय टीम ने 50 ओवर में 393 रन बनाए।
- साउथ अफ्रीका की टीम 160 रन पर सिमट गई।
बेनोनी, 7 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भारत की अंडर 19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम को 233 रन से बडी जीत के साथ हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
विलोमूर पार्क में बुधवार को खेला गया यह मुकाबला टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए।
भारत को आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 25.4 ओवरों में 227 रन की साझेदारी की। कप्तान वैभव ने 74 गेंदों में 10 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद आरोन ने वेदांत त्रिवेदी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 52 रन जोड़े। आरोन ने 106 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 118 रन बनाए।
इसके अतिरिक्त, वेदांत त्रिवेदी ने 34 रन और मोहम्मद एनान ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से सोनी ने 3 विकेट लिए, जबकि जेसन रोल्स ने 2 विकेट निकाले। माइकल क्रुइस्काम्प ने 1 विकेट हासिल किया।
बदले में, साउथ अफ्रीकी टीम 35 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। इस टीम ने पहले 50 रन में ही 5 विकेट खो दिए। डैनियल बोसमैन ने पॉल जेम्स (41) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। बोसमैन ने 60 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौके लगाते हुए 40 रन बनाए। कॉर्न बोथा ने 36 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
भारत की तरफ से किशन कुमार सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद एनान को 2 विकेट मिले।
कप्तान यशस्वी जायसवाल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया, जिन्होंने इस सीरीज में 11, 68 और 127 रन की पारियां खेली।