क्या स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा की जोड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?

Click to start listening
क्या स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा की जोड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?

सारांश

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। जानिए इस मैच से जुड़ी खास बातें।

Key Takeaways

  • स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
  • भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 24 रनों से हराया।
  • जेमिमा रोड्रिग्स ने 63 रन बनाए।
  • अमनजोत कौर ने भी 63 रन की पारी खेली।
  • श्री चरणी ने दो विकेट लिए।

नई दिल्ली, 2 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज का लगातार दूसरा मैच जीतने में सफलता प्राप्त की है। इस मैच में भारतीय टीम ने ब्रिस्टल में 24 रनों से विजय हासिल की।

इस पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने एक नया इतिहास रचा। यह जोड़ी अब अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है।

इन दोनों ने इस फॉर्मेट में मिलकर कुल 2726 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली और बेथ मूनी की जोड़ी ने 2720 रन जोड़े हैं।

इस लिस्ट में सुजी बेट्स और सोफी डिवाइन का नाम तीसरे स्थान पर है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए मिलकर 2556 रन बनाए हैं।

इसी तरह, ईशा ओझा और तीर्था सतीश की जोड़ी ने यूएई के लिए अब तक 1985 रन बनाए हैं, जबकि कविशा ईगोडागे और ईशा ओझा की जोड़ी ने यूएई के लिए 1976 रन जुटाए हैं।

ब्रिस्टल में खेले गए इस मैच में, भारतीय महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए, जबकि चार विकेट खो दिए। शुरूआत में टीम ने 31 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने अमनजोत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। जेमिमा ने 41 गेंदों में एक छक्का और नौ चौकों के साथ 63 रन बनाए।

इसके बाद अमनजोत ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। अमनजोत ने 40 गेंदों में 63 रन बनाए, जबकि ऋचा ने 20 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली।

मेजबान टीम की ओर से लॉरेन बेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, जबकि लॉरेन फाइलर और एम अर्लॉट ने एक-एक विकेट चटकाए।

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित ओवरों में 157 रन बनाकर सात विकेट खो दिए। टीम ने 17 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

यहां टैमी ब्यूमोंट ने एमी जोन्स के साथ मिलकर 70 रन जोड़ें। टैमी ने 35 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी इस पारी में एक छक्का और आठ चौके शामिल थे। वहीं, एमी जोन्स ने 27 गेंदों में 32 रन बनाए।

आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करने आईं सोफी स्केलेटन ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

भारत के लिए श्री चरणी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। यह उनका दूसरा टी20 मैच था। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया। बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाली अमनजोत को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला।

Point of View

बल्कि देश में महिला क्रिकेट के प्रति बढ़ते समर्थन को भी दर्शाया है। ऐसे प्रदर्शन से हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी खिलाड़ी विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
NationPress
19/07/2025

Frequently Asked Questions

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में कौन सी टीम ने जीत हासिल की?
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का लगातार दूसरा मैच जीतकर 24 रनों से जीत हासिल की।
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कितने रन बनाए हैं?
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने इस फॉर्मेट में कुल 2726 रन बनाए हैं।