क्या जापान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम घोषित की?

Click to start listening
क्या जापान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम घोषित की?

सारांश

जापान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा की है, जिसमें काजुमा काटो-स्टैफोर्ड को कप्तान बनाया गया है। यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी तक नामिबिया और जिम्बाब्वे में आयोजित किया जाएगा। जानें टीम में कौन-कौन शामिल हैं और उनके मुकाबले कब होंगे।

Key Takeaways

  • काजुमा काटो-स्टैफोर्ड को कप्तान बनाया गया है।
  • टीम में निखिल पोल और टिमोथी मूर शामिल हैं।
  • विश्व कप 15 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा।
  • जापान का ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड के साथ मुकाबला होगा।
  • टीम 5 जनवरी को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी।

टोक्यो, 10 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। काजुमा काटो-स्टैफोर्ड को मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जापान का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टूर्नामेंट में निखिल पोल और टिमोथी मूर को भी टीम में शामिल किया गया है। यह विश्व कप 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच नामिबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा。

जापान को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें भी शामिल हैं। टीम 5 जनवरी को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जहाँ 10 जनवरी को तंजानिया और 12 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी।

रियो सकुरानो-थॉमस को जापान की अंडर-19 टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है, जो वर्तमान में जापान की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के एक सक्रिय खिलाड़ी हैं। वहीं, जापान की सीनियर पुरुष टीम के कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग अंडर-19 टीम के सहायक कोच होंगे।

निखिल पोल और टिमोथी मूर एशियन क्रिकेट काउंसिल प्रीमियर कप में जापान के लिए नहीं खेल सके थे। उस टूर्नामेंट में जापान ने मालदीव और कतर को हराया था, लेकिन ओमान के खिलाफ मैच हारने के कारण यह टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी।

साथ ही, एशियन क्रिकेट काउंसिल प्रीमियर कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले निहार परमार और काइसेई कोबायाशी-डोगेट को इस टीम में शामिल किया गया है। निहार परमार ने मालदीव के खिलाफ 132 गेंदों में 156 रन बनाए थे, जबकि काइसेई कोबायाशी-डोगेट ने कतर के खिलाफ 73 गेंदों पर 106 रन बनाए थे।

पुरुषों के अंडर-19 वर्ल्ड कप के 16वें संस्करण में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को चार-चार के चार ग्रुप में बाँटा गया है।

प्रत्येक टीम शुरुआती राउंड में अपने ग्रुप की अन्य तीन टीमों से खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स स्टेज में जाएंगी। वहां से टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 3 और 4 फरवरी को बुलावायो और हरारे में खेले जाएंगे। 6 फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में फाइनल मैच खेला जाएगा।

जापान की टीम: चार्ल्स हारा-हिंजे, गेब्रियल हारा-हिंजे, मोंटगोमरी हारा-हिंजे, काजुमा काटो-स्टैफोर्ड (कप्तान), काइसेई कोबायाशी-डोगेट, टिमोथी मूर, स्काईलर नाकायामा-कुक, रयुकी ओजेकी, निहार परमार, निखिल पोल, चिहाया सेकिन, ह्यूगो तानी-केली, संदेव आर्यन वाडुगे, काई वॉल और टेलर वॉ

Point of View

बल्कि देश में क्रिकेट के विकास में भी योगदान देता है। हमें उम्मीद है कि यह टीम अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करेगी।
NationPress
10/12/2025

Frequently Asked Questions

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 कब आयोजित होगा?
यह विश्व कप 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच नामिबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा।
कौन है जापान की अंडर-19 टीम का कप्तान?
जापान की अंडर-19 टीम का कप्तान काजुमा काटो-स्टैफोर्ड है।
जापान की टीम में कौन से प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं?
टीम में निखिल पोल, टिमोथी मूर, और निहार परमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।
जापान की अंडर-19 टीम का हेड कोच कौन है?
रियो सकुरानो-थॉमस को जापान की अंडर-19 टीम का हेड कोच बनाया गया है।
जापान की अंडर-19 टीम के ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें हैं?
जापान को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड शामिल हैं।
Nation Press