क्या पिता खुद भारत के लिए नहीं खेल सके, बेटे ने आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास?
सारांश
Key Takeaways
- कार्तिक शर्मा की आईपीएल नीलामी में सफलता ने उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगा बना दिया।
- पिता का योगदान और संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणा है।
- नेशनल क्रिकेट में मेहनत और समर्पण की अहमियत को दर्शाती है।
- क्रिकेट में परिवार का समर्थन सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
- युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी, जो मेहनत और संघर्ष से भरी है।
भरतपुर, 17 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। राजस्थान के 19 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक राशि प्राप्त करने वाले 'अनकैप्ड खिलाड़ी' बनने पर कार्तिक बहुत खुश हैं। उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता को दिया, जो खुद एक क्रिकेटर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक शर्मा के साथ प्रशांत वीर को भी 14.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' का रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था।
कार्तिक शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, "मेरे पिता और मैंने, मेरे लिए और अपने लिए, कई कुर्बानियां दी हैं। इतना बड़ा मुकाम और शानदार सीजन हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की गई है। कई चुनौतियों का सामना किया गया है।"
पिता मनोज शर्मा ने कहा, "भगवान की कृपा से, आज मेरा बेटा इस मुकाम पर पहुंचा है। मेरे बेटे ने इसके लिए बहुत संघर्ष किया है। मैं खुद एक क्रिकेटर था। मैं मीडियम पेसर गेंदबाज था, लेकिन चोट के कारण नहीं खेल सका। मैंने सोचा था कि अपनी संतान को क्रिकेटर बनाऊंगा, चाहे वो बेटा हो या बेटी। कुछ खिलाड़ियों को लगता है कि आईपीएल में सेलेक्शन पहचान या जुगाड़ से होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। मेहनत करते रहिए, सफलता जरूर मिलेगी।"
प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने अपनी तेज और आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने 100 मीटर लंबा छक्का लगाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।
कार्तिक शर्मा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 8 मुकाबलों में 43.54 की औसत से 479 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। वहीं, 9 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 445 रन बनाये। 12 टी20 मुकाबलों में कार्तिक ने 334 रन अपने नाम किए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम:
रिटेंशन: अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, नूर अहमद, रामकृष्ण घोष, संजू सैमसन (ट्रेड), ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, सैयद खलील अहमद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल।
नीलामी में खरीदारी: सरफराज खान (75 लाख रुपए), कार्तिक शर्मा (14.20 करोड़ रुपए), प्रशांत वीर (14.20 करोड़ रुपए), मैथ्यू शॉर्ट (1.50 करोड़ रुपए), अमन खान (40 लाख रुपए), जैक एडवर्ड्स (1.60 करोड़ रुपए), जैक फॉल्क्स (75 लाख रुपए), अकील होसेन (2 करोड़ रुपए), राहुल चाहर (5.2 करोड़ रुपए) और मैट हेनरी (2 करोड़ रुपए)।