क्या नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 58 टीमें और एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे?

Click to start listening
क्या नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 58 टीमें और एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे?

सारांश

क्या आप जानते हैं कि 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कौन-कौन सी टीमें और खिलाड़ी भाग ले रहे हैं? इस खास आयोजन में 58 टीमें और एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। जानिए किस ग्रुप में कौन सी टीम है और कब होंगे मुकाबले!

Key Takeaways

  • चैंपियनशिप की तारीखें: 4-11 जनवरी
  • टीमों की संख्या: 58 टीमें
  • खिलाड़ियों की संख्या: 1,000 से ज्यादा
  • क्वार्टर फाइनल: 8 जनवरी
  • सेमीफाइनल: 10 जनवरी

वाराणसी, 4 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 4-11 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राज्यों की 58 टीमें भाग लेंगी। इसमें 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह इस चैंपियनशिप का वर्चुअल उद्घाटन किया।

पुरुषों की प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और झारखंड को 'ग्रुप ए' में रखा गया है, वहीं 'ग्रुप बी' में सर्विस, तमिलनाडु, पंजाब और रेलवे की टीमें शामिल हैं। 'ग्रुप सी' में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना की टीमें हैं, जबकि 'ग्रुप डी' में गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और मणिपुर को रखा गया है।

ग्रुप 'E' में केरल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल, डीएनएच दीव और दमन तथा नागालैंड शामिल हैं। वहीं, 'ग्रुप एफ' में दिल्ली के साथ चंडीगढ़, असम, छत्तीसगढ़, लद्दाख यू.टी. और पांडिचेरी शामिल हैं।

महिलाओं की श्रेणी में 'ग्रुप ए' में केरल, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की टीमें शामिल हैं। 'ग्रुप बी' में रेलवे, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और चंडीगढ़ की टीमें हैं।

'ग्रुप सी' में उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और मणिपुर की टीमें हैं। 'ग्रुप डी' में गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, पांडिचेरी और नागालैंड शामिल हैं।

'ग्रुप ई' में दिल्ली, तेलंगाना, बिहार, मध्य प्रदेश और लद्दाख की टीमें शामिल हैं। 'ग्रुप एफ' में तमिलनाडु, झारखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर के साथ महाराष्ट्र की टीम शामिल है।

4-7 जनवरी के बीच लीग मुकाबले होंगे, इसके बाद 8 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। 10 जनवरी को सेमीफाइनल मैच होंगे, और 11 जनवरी को मेडल राउंड का आयोजन होगा।

सभी टीमें पहले लीग (राउंड रॉबिन) मैच खेलेंगी। लीग के बाद ए1, ए2, ए3 और बी1, बी2, बी3 यानी कुल 6 टीमें सीधे नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करेंगी। बाकी की टीमों में से ए4, बी4, सी1, डी1, ई1 और एफ1 में से 2 टीमें प्लेऑफ जीतकर नॉकआउट में जाएंगी।

Point of View

जहां देशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ी एकत्रित हो रहे हैं। यह चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों की क्षमताओं को प्रदर्शित करती है, बल्कि भारतीय वॉलीबॉल के विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।
NationPress
05/01/2026

Frequently Asked Questions

नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप कब हो रही है?
72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 4-11 जनवरी के बीच होगा।
इस चैंपियनशिप में कितनी टीमें भाग ले रही हैं?
इस चैंपियनशिप में 58 टीमें भाग ले रही हैं।
कौन से प्रमुख खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में शामिल हैं?
इस चैंपियनशिप में 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे।
क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल कब होंगे?
क्वार्टर फाइनल 8 जनवरी को होंगे और सेमीफाइनल 10 जनवरी को।
यह चैंपियनशिप कहां आयोजित हो रही है?
यह चैंपियनशिप वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रही है।
Nation Press