टेस्ट में बल्लेबाज कहां चले गए?
सारांश
Key Takeaways
- मोहम्मद कैफ ने पर्थ में बल्लेबाजों की असफलता पर सवाल उठाए।
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट में भी बल्लेबाजी में असफलता रही।
- टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की निराशाजनक प्रदर्शन से रोमांच कम हो रहा है।
नई दिल्ली, 21 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर दोनों टीमों की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं।
कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए पूछा, "टेस्ट में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी आखिर कहां चले गए?"
उन्होंने कहा, "टेस्ट मैच के सारे बल्लेबाज कहां चले गए? भारतीय टीम स्पिन पिच पर 124 रन का पीछा करते हुए असफल रही, जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एशेज के पहले दिन पर्थ की तेज विकेट पर संघर्ष कर रहे थे।"
कैफ ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले गए टेस्ट और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट में खराब बल्लेबाजी पर तंज कसा है।
असली में, शुक्रवार को एशेज सीरीज की शुरुआत हुई। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 172 पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी दिन की समाप्ति तक अपने 9 विकेट 123 रन पर गंवा दिए थे। एक दिन में कुल 19 विकेट गिरे।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में तेज पिच होती है। इसके बावजूद दोनों देशों के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की। पिछले 100 साल के एशेज के इतिहास में किसी भी टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट नहीं गिरे।
वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज भारत में खेली जा रही है। कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट तीन दिन भी नहीं चल सका। स्पिन पिच पर दक्षिण अफ्रीका के साथ ही भारतीय बल्लेबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप रही। भारत चौथी पारी में 124 का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका और 93 रन पर सिमटकर 30 रन से मैच हार गया।
तेज और स्पिन पिच पर बल्लेबाजों की असफलता को कैफ ने चिंता का विषय बताया है। बल्लेबाजों की असफलता कहीं न कहीं टेस्ट क्रिकेट के रोमांच को भी कम करती है।