क्या राधा यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला 'ए' टीम की कप्तानी करेंगी?

सारांश
Key Takeaways
- राधा यादव की कप्तानी में टीम को नई ऊर्जा मिलेगी।
- मिन्नू मणि उपकप्तान के रूप में टीम को मजबूत करेंगी।
- दौरे में शेफाली वर्मा का योगदान महत्वपूर्ण होगा।
- टीम का अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का अवसर प्रदान करेगा।
- ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है।
मुंबई, 10 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। 7 से 24 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20, वनडे और एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम 'ए' की कमान स्पिनर राधा यादव संभालेंगी। इस दौरे के लिए मिन्नू मणि को उपकप्तान बनाया गया है।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलेगी।
टी20 सीरीज मैके में, जबकि वनडे सीरीज ब्रिस्बेन के नॉर्थ में खेली जाएगी। चार दिवसीय मैच का आयोजन भी इसी वेन्यू पर होगा।
सीनियर भारतीय महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को तीनों प्रारूपों की टीम में शामिल किया गया है।
टी-20 टीम में सजीवन साजना, उमा छेत्री, तितास साधु और शबनम शकील जैसे नाम शामिल हैं। इस फॉर्मेट में श्रेयांका पाटिल की उपलब्धता बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी।
प्रिया मिश्रा भी वनडे और एकमात्र टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगी, जब उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया जाए।
तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, धारा गुज्जर और जोशिता वीजे को वन-डे और मल्टी-डे मैचों के लिए टीम में रखा गया है।
बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो टीम भेज रही है, उसमें कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम शेफाली वर्मा का है। शेफाली अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। दाहिने हाथ की यह बल्लेबाज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से 5 टेस्ट, 29 वनडे और 89 टी20 खेल चुकी है।
टी20 टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजन सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयांका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु.
वनडे और टेस्ट टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु.