क्या सैयद मोदी इंटरनेशनल में ट्रीसा-गायत्री की शानदार शुरुआत हुई?

Click to start listening
क्या सैयद मोदी इंटरनेशनल में ट्रीसा-गायत्री की शानदार शुरुआत हुई?

सारांश

भारतीय बैडमिंटन ने सैयद मोदी इंटरनेशनल में ट्रीसा और गायत्री के साथ एक मजबूत शुरुआत की। उनकी जीत और जूनियर टीम का प्रदर्शन दर्शाता है कि भारत का बैडमिंटन भविष्य उज्ज्वल है। क्या यह चैंपियनशिप भारत के लिए एक नई उपलब्धि लेकर आएगी?

Key Takeaways

  • ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने शानदार शुरुआत की।
  • भारत की जूनियर टीम ने आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन किया।
  • मिक्स्ड डबल्स में सी लालरामसांगा और तारिणी सूरी की जोड़ी ने जीत दर्ज की।
  • पुरुष युगल में साई प्रथीक और पी. कृष्णमूर्ति रॉय ने अगले दौर में स्थान बनाया।
  • महिला डबल्स में प्रिया कोंजेंगबाम और श्रुति मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया।

लखनऊ, २५ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप २०२५ की शुरुआत जीत के साथ की है। टॉप सीड ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने पहले दिन जीत दर्ज की।

देश की टॉप महिला डबल्स जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने मलेशिया की चेंग सू हुई और टैन जिंग यी के खिलाफ धीमी शुरुआत की, लेकिन इसके बावजूद १९-२१, २२-२०, २१-९ से मुकाबला अपने नाम किया।

ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी पहला गेम १९-२१ से गंवा चुकी थी। इसके बाद ट्रीसा और गायत्री ने अपना डिफेंस मजबूत करते हुए नेट पर बेहतर खेल दिखाया और दूसरे गेम को २२-२० से अपने नाम किया। इसके बाद २१-९ से शानदार निर्णायक गेम जीतकर प्री-क्वार्टर में जगह बनाई।

इससे पहले, भारत की ऐतिहासिक मेडल जीतने वाली वर्ल्ड जूनियर्स टीम के सदस्यों ने क्वालीफायर में आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन करते हुए सीनियर स्टेज पर भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा।

सी लालरामसांगा और तारिणी सूरी की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने इजराइल-हंगरी की जोड़ी मिशा जिल्बरमैन और एग्नेस कोरोसी के खिलाफ २१-१३, २१-१५ से आसान जीत हासिल की। वहीं, एक अन्य मुकाबले में भव्य छाबड़ा और विशाखा टोप्पो ने साथी भारतीय देववर्ट मान और निशु मलिक के खिलाफ २१-१९, २१-१५ से शानदार जीत दर्ज की।

पुरुष युगल ड्रॉ में दूसरे वरीय साई प्रथीक और पी. कृष्णमूर्ति रॉय ने स्वर्णराज बोरा और निबिर रंजन को २१-८, २१-१७ से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई।

पांचवीं वरीयता प्राप्त हरिहरन अम्मसकरुनन और एमआर अर्जुन ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए आयुष माखिजा और सुजे तांबोली को २१-११, २१-१३ से मात देकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अर्जुन तुर्की, अल ऐन और तेलंगाना में लगातार तीन खिताब जीतकर लखनऊ पहुंचे थे।

महिला डबल्स में, प्रिया कोंजेंगबाम और श्रुति मिश्रा भी रीना और समृद्धि सिंह पर २१-८, २१-११ से शानदार जीत के साथ आगे बढ़ीं।

Point of View

बल्कि देश के लिए भी गर्व का क्षण है। हमें उम्मीद है कि वे आगे बढ़कर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
NationPress
26/11/2025

Frequently Asked Questions

सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप कब शुरू हुई?
यह चैंपियनशिप २५ नवंबर २०२५ को शुरू हुई।
ट्रीसा और गायत्री ने किस टीम के खिलाफ खेला?
उन्होंने मलेशिया की चेंग सू हुई और टैन जिंग यी के खिलाफ खेला।
भारत की जूनियर टीम ने कैसा प्रदर्शन किया?
जूनियर टीम ने आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन के साथ अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा।
कौन से भारतीय खिलाड़ियों ने मिक्स्ड डबल्स में जीत हासिल की?
सी लालरामसांगा और तारिणी सूरी ने मिक्स्ड डबल्स में जीत हासिल की।
भारत के लिए यह चैंपियनशिप का महत्व क्या है?
यह चैंपियनशिप भारतीय बैडमिंटन की नई ऊँचाइयों को छूने का अवसर है।
Nation Press