क्या शेफाली वर्मा ने 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' का खिताब जीता?
सारांश
Key Takeaways
- शेफाली वर्मा ने आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता।
- फाइनल में उनके द्वारा बनाए गए 87 रन भारतीय महिला ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर हैं।
- शेफाली को चोटिल प्रतिका रावल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था।
- उन्होंने टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेलने की तैयारी की है।
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को नवंबर 2025 के लिए 'आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' का खिताब मिला है। शेफाली ने हाल ही में संपन्न हुए महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अद्भुत पारी खेली।
उन्होंने थाईलैंड की थिपत्चा पुथावोंग और यूएई की ईशा ओझा को हराकर अपना पहला 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का पुरस्कार प्राप्त किया है।
शेफाली को महिला वनडे विश्व कप में चोटिल प्रतिका रावल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में केवल 10 रन बनाए, लेकिन फाइनल में 78 गेंदों पर 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 87 रन बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह वर्ल्ड कप फाइनल में किसी भारतीय महिला ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
आईसीसी द्वारा सोमवार को जारी बयान में शेफाली ने कहा, "मेरा पहला आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का अनुभव वैसा नहीं रहा जैसा मैंने सोचा था, लेकिन यह सफर उससे कहीं बेहतर तरीके से खत्म हुआ। मैं आभारी हूं कि फाइनल में टीम की सफलता में योगदान दे पाई और पहले वर्ल्ड कप जीतने का हिस्सा बनी।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे नवम्बर के लिए 'महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' चुने जाने पर गर्व है। मैं यह पुरस्कार अपनी टीम के साथियों, कोच, परिवार और उन सभी को समर्पित करती हूं जिन्होंने मेरी यात्रा में सहायता की। हम एक टीम के तौर पर जीतते और हारते हैं।"
खराब फॉर्म के बाद शेफाली वर्मा ने भारतीय महिला टीम से अपनी जगह खो दी थी, लेकिन विश्व कप में उन्हें एक सुनहरा अवसर मिला। इस मौके को भुनाते हुए उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया। अब, शेफाली 21 दिसंबर से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगी।