क्या डीपीएल 2025 में अनमोल-तेजस्वी की जोड़ी ने सुपरस्टार्स को जीत दिलाई?

सारांश
Key Takeaways
- साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पहली जीत दर्ज की।
- अनमोल शर्मा और तेजस्वी दहिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
- न्यू दिल्ली टाइगर्स की स्थिति कमजोर है।
- अंकतालिका में सुपरस्टार्स सातवें स्थान पर हैं।
- क्रिकेट में संघर्ष और धैर्य की महत्ता।
नई दिल्ली, 11 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने सोमवार को दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 (डीपीएल) के 18वें मैच में शानदार जीत हासिल की। इस टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में न्यू दिल्ली टाइगर्स को तीन विकेट से पराजित किया।
इस जीत के साथ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोला है। इस टीम ने अब तक पांच में से तीन मैच हारकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। दूसरी ओर, न्यू दिल्ली टाइगर्स ने सीजन में लगातार चौथी हार का सामना किया है और वह केवल एक जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल के सबसे निचले स्थान पर है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यू दिल्ली टाइगर्स ने नौ विकेट खोकर 196 रन बनाए। शुरुआत में ही टीम ने 14 रन पर शिवम गुप्ता (2) और कप्तान हिम्मत सिंह (1) के विकेट गंवा दिए।
इसके बाद, ध्रुव कौशिक ने पार्थ बाली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। पार्थ ने 26 गेंदों पर उतना ही स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, ध्रुव ने 41 गेंदों में तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 65 रन बनाए।
इसके अलावा, दीपक पूनिया ने 24 गेंदों में 54 रन जोड़े, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे। विपक्षी टीम की ओर से अमन भारती ने 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
इसके जवाब में, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 19.5 ओवर में जीत हासिल की। टीम ने 42 रन पर कुंवर बिधूड़ी (6) और कप्तान आयुष बडोनी (3) के विकेट गंवाए।
यहां से अनमोल शर्मा ने तेजस्वी दहिया के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े, जिससे टीम ने मैच में वापसी की।
तेजस्वी ने 38 गेंदों में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 72 रन बनाए, जबकि अनमोल शर्मा ने 52 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत सुपरस्टार्स ने मुकाबला अपने नाम किया।
विपक्षी टीम के लिए प्रिंस यादव और राहुल चौधरी ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए, जबकि प्रद्युम्न सनन ने एक विकेट हासिल किया।