क्या कर्नाटक और सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल में जीत हासिल करेंगे?
सारांश
Key Takeaways
- कर्नाटक और सौराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की।
- कर्नाटक ने वीजेडी नियम के तहत 55 रन से जीत दर्ज की।
- सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 17 रन से हराया।
- दोनों टीमों की सेमीफाइनल में जीतने की संभावनाएं हैं।
- फाइनल में जगह बनाने के लिए 18 जनवरी का दिन महत्वपूर्ण होगा।
बेंगलुरु, 12 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। कर्नाटक और सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 के अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
सोमवार को क्वार्टर फाइनल-3 में पंजाब की टीम मध्यप्रदेश का सामना करेगी, जबकि क्वार्टर फाइनल-4 में दिल्ली और विदर्भ के बीच मुकाबला होगा। इन मैचों में जीतने वाली टीमों को सेमीफाइनल में खेलना होगा, जहां कर्नाटक और सौराष्ट्र ने अपनी जगह बना ली है।
कर्नाटक की टीम 15 जनवरी को अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी, जबकि सौराष्ट्र 16 जनवरी को सेमीफाइनल-2 में मुकाबला करेगा। इन दोनों मुकाबलों के विजेता 18 जनवरी को फाइनल में आमने-सामने होंगे।
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 में खेले गए क्वार्टर फाइनल-1 में कर्नाटक ने वीजेडी नियम के तहत 55 रन से जीत दर्ज की।
बारिश से प्रभावित इस मैच में मुंबई ने टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 254 रन बनाए। इस टीम के लिए शम्स मुलानी ने 91 गेंदों में 8 चौकों के साथ सर्वाधिक 86 रन बनाए, जबकि कप्तान सिद्देश लाड ने 38 रन का योगदान दिया। विपक्षी खेमे से विद्याधर पाटिल ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि विध्वथ कावेरप्पा और अभिलाष शेट्टी ने 2-2 विकेट निकाले।
कर्नाटक ने 33 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 187 रन बना लिए थे। यहां से टीम को जीत के लिए महज 68 रन की आवश्यकता थी, लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा। मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और कर्नाटक को वीजेडी नियम के तहत विजेता घोषित किया गया। देवदत्त पड्डिकल ने नाबाद 81 रन बनाए, जबकि करुण नायर ने 74 रन की नाबाद पारी खेली।
क्वार्टर फाइनल-2 में सौराष्ट्र ने वीजेडी नियम के तहत उत्तर प्रदेश को 17 रन से मात दी। उत्तर प्रदेश ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 310 रन बनाये। इस टीम के लिए अभिषेक गोस्वामी और समीर रिजवी ने 88-88 रन की पारी खेली।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने 40.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर 238 रन बना लिए थे, लेकिन इसके आगे बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। अंततः, सौराष्ट्र को विजेता घोषित किया गया। हार्विक देसाईं ने नाबाद 100 रन बनाए, जबकि प्रेरक मांकड़ ने 67 और चिराग जानी ने नाबाद 40 रन की पारी खेली।