क्या बीबीएल में थंडर्स ने रेनेगेड्स को 4 विकेट से हराया?
सारांश
Key Takeaways
- सिडनी थंडर्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
- मेलबर्न रेनेगेड्स खिताबी दौड़ से बाहर होने की कगार पर है।
- बारिश के कारण लक्ष्य 140 रन का था।
- क्रिस ग्रीन ने ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- होबार्ट हरिकेंस ने 13 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
सिडनी, 12 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। सिडनी थंडर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 33वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। इस टीम ने सोमवार को सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 विकेट से हराया।
सिडनी थंडर्स ने 9 में से केवल 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी आठवें स्थान पर पहुंच गई है। यह टीम खिताबी रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स भी 8 में से 5 मुकाबले हारकर इस दौड़ से बाहर होने के कगार पर है। वर्तमान में यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।
इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए।
टीम को जोश ब्राउन और टिम सेफर्ट की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने 6.5 ओवरों में 62 रन की साझेदारी की। ब्राउन ने 25 गेंदों में 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाए, जबकि टिम सेफर्ट ने 29 रन का योगदान दिया।
इसके अतिरिक्त, हसन खान ने 31 गेंदों में सबसे अधिक 46 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 26 रन बनाये। विपक्षी टीम से डेविड विली, रयान हैडली और वीस एगर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
बारिश के कारण सिडनी थंडर्स को जीत के लिए 16 ओवरों में 140 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। इस टीम के लिए क्रिस ग्रीन ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन बनाए। इस पारी में 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। कप्तान सैम बिलिंग्स ने 27 गेंदों में 33 रन बनाए, जबकि निक मैडिसन ने नाबाद 30 रन बनाए। विपक्षी टीम से गुरिंदर संधु ने 42 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि एडम जांपा ने 2 विकेट लिए।
9 में से 6 मुकाबले जीतकर होबार्ट हरिकेंस 13 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है और इस टीम ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।