क्या नंदिनी शर्मा की हैट्रिक दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला सकी?
सारांश
Key Takeaways
- नंदिनी शर्मा की हैट्रिक ने उन्हें डब्ल्यूपीएल में एक नया मुकाम दिलाया।
- गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 रन से हराया।
- सोफी डिवाइन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
नवी मुंबई, 11 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। नंदिनी शर्मा की हैट्रिक दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुजरात जायंट्स के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के चौथे मैच में जीत दिलाने में नाकाम रही। जायंट्स ने रविवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में हुए इस मुकाबले में 4 रन से जीत हासिल की।
चंडीगढ़ की 24 वर्षीय दाएं हाथ की मीडियम पेसर ने गुजरात जायंट्स की पारी के आखिरी ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। इस ओवर में नंदिनी ने कुल चार विकेट लेते हुए डब्ल्यूपीएल में अपना पहला 'पांच विकेट हॉल' हासिल किया। उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 33 रन देकर 5 विकेट निकाले।
सोफी डिवाइन को श्री चरणी के हाथों कैच आउट कराने के बाद नंदिनी ने पारी का रोमांचक 20वां ओवर फेंका। नंदिनी ने ओवर की दूसरी गेंद पर काश्वी गौतम का विकेट लेकर शुरुआत की। इसके बाद तनुजा कंवर ने तीसरी गेंद पर एक रन निकाला। अगले तीन गेंदों में कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर के विकेट लेकर नंदिनी ने एक यादगार हैट्रिक हासिल की। इस उपलब्धि के साथ नंदिनी, डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली गेंदबाजों में वोंग, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस के साथ शामिल हो गईं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम 209 रन पर सिमट गई। सोफी डिवाइन ने स्नेह राणा के एक ही ओवर (छठे ओवर) में 32 रन (4, 4, 6, 6, 6, 6) बनाकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
सोफी ने 42 गेंदों में 8 छक्कों और 7 चौकों के साथ 95 रन बनाए, जबकि कप्तान एश्ले गार्डनर ने 26 गेंदों में 49 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम से नंदिनी शर्मा ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए, जबकि चिनेल हेनरी और श्री चरणी ने 2-2 विकेट निकाले। शेफाली वर्मा को 1 विकेट मिला।
इसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 205 रन ही बना सकी। इस टीम से लिजेली ली ने सर्वाधिक 86 रन बनाए, जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट ने 77 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। विपक्षी टीम से सोफी डिवाइन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट लिए, जबकि काश्वी गौतम ने 1 विकेट निकाला।