क्या 'विंग्स इंडिया 2026' कार्यक्रम वैश्विक विमानन का भविष्य प्रदर्शित करेगा?

Click to start listening
क्या 'विंग्स इंडिया 2026' कार्यक्रम वैश्विक विमानन का भविष्य प्रदर्शित करेगा?

सारांश

भारत सरकार 28 से 31 जनवरी को हैदराबाद में 'विंग्स इंडिया 2026' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जो एशिया का सबसे बड़ा नागरिक विमानन इवेंट है। यह कार्यक्रम वैश्विक विमानन के भविष्य को प्रदर्शित करते हुए कई देशों के प्रतिनिधियों और कंपनियों को एकत्र करेगा।

Key Takeaways

  • नागरिक विमानन का भविष्य
  • अंतरराष्ट्रीय सहयोग
  • विमानन प्रदर्शनी
  • नवाचार और प्रौद्योगिकी
  • व्यापारिक बैठकें

नई दिल्ली, 17 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भारत सरकार 28 से 31 जनवरी तक हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर 'विंग्स इंडिया 2026' नामक एक महत्वपूर्ण विमानन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम एशिया का सबसे बड़ा नागरिक विमानन (सिविल एविएशन) इवेंट होगा, जिसमें विश्वभर के विमानन क्षेत्र के भविष्य का प्रदर्शन किया जाएगा।

नागर विमानन मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह से होगी, जिसमें केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर भारत और विदेश से कई महत्वपूर्ण और सम्मानित मेहमान भी उपस्थित रहेंगे।

चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न देशों के मंत्री स्तर के प्रतिनिधि, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और 20 से अधिक देशों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। इससे विभिन्न देशों के बीच विमानन क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी को मजबूती मिलेगी।

मंत्रालय के अनुसार, 'विंग्स इंडिया 2026' में भारत के तेजी से बढ़ते विमानन क्षेत्र, उसकी वैश्विक पहचान और विमान निर्माण, सेवाओं, नई तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल विमानन समाधानों में भारत की भविष्य की योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विमानों की स्थायी प्रदर्शनी, उड़ान प्रदर्शन, हवाई करतब, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सीईओ राउंडटेबल बैठकें, बिजनेस-टू-बिजनेस (बीटूबी) और बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (बीटूजी) बैठकें, एविएशन जॉब फेयर, अवार्ड समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

इस आयोजन में देश-विदेश की कई बड़ी विमानन कंपनियां और संस्थाएं भाग लेंगी। इनमें एयरलाइंस, विमान और इंजन बनाने वाली कंपनियां, मेंटेनेंस कंपनियां, एयरपोर्ट डेवलपर्स, टेक्नोलॉजी कंपनियां, ट्रेनिंग संस्थान और अन्य सेवा प्रदाता शामिल होंगे।

यह कार्यक्रम नीति बनाने वालों, उद्योग जगत के नेताओं, नए विचारों पर काम करने वालों और निवेशकों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां भविष्य के विमानन से संबंधित नए रुझानों, अवसरों और सहयोग के रास्तों पर चर्चा की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 13 विभिन्न विषयों पर सत्र होंगे, साथ ही ग्लोबल सीईओ फोरम और मंत्रिस्तरीय बैठक भी होगी।

कार्यक्रम में विमानों की शानदार प्रदर्शनी, उड़ान शो और हवाई करतब देखने को मिलेंगे। इनमें भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का हवाई प्रदर्शन विशेष आकर्षण होगा। इसके साथ ही, प्रदर्शनी, बिजनेस मीटिंग्स और निवेश से संबंधित चर्चाओं के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Point of View

मैं मानता हूँ कि 'विंग्स इंडिया 2026' कार्यक्रम न केवल भारत के विमानन क्षेत्र की बढ़ती पहचान को दर्शाता है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझेदारी को भी मजबूती देगा। यह आयोजन भविष्य की विमानन प्रौद्योगिकी और नवाचारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
NationPress
17/01/2026

Frequently Asked Questions

विंग्स इंडिया 2026 कब आयोजित होगा?
यह कार्यक्रम 28 से 31 जनवरी 2026 तक हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में कौन-कौन भाग लेगा?
इसमें विभिन्न देशों के मंत्री स्तर के प्रतिनिधि, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और कई बड़ी विमानन कंपनियां भाग लेंगी।
क्या इस कार्यक्रम में कोई प्रदर्शनी होगी?
हाँ, इस कार्यक्रम में एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विमानन संबंधित विभिन्न प्रदर्शनों का प्रदर्शन किया जाएगा।
Nation Press