क्या बिहार के खगड़िया में राजद विधायक के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई?
 
                                सारांश
Key Takeaways
- राजद विधायक के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की गई।
- यह घटना मघौना पुलिस पिकेट के निकट हुई।
- हत्या ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
खगड़िया, 12 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में अपराधियों के हौसले इस हद तक बढ़ चुके हैं कि वे अब दिन के उजाले में वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। हालिया घटना खगड़िया जिले की है, जहाँ अज्ञात बदमाशों ने राजद विधायक रामबृझ सदा के ड्राइवर लक्ष्मण सदा की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण सदा बाइक पर अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान अलौली थाना क्षेत्र के मघौना पुलिस पिकेट के पास बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। हालाँकि, हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
इससे पहले, पटना में बुधवार रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने राजद नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक जमीन के कारोबार से जुड़े बताए जाते हैं।
पुलिस के अनुसार, राजकुमार चित्रगुप्त नगर रोड नंबर 17 में रहते थे। वे देर रात अपनी कार से लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए हुए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। खुद को बचाने के लिए वे पास के एक दुकान में घुसे, लेकिन अपराधियों ने वहाँ पहुँचकर उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। घायल अवस्था में राजकुमार राय को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                             
                             
                             
                            