क्या चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया? 14 नवंबर को बिहार में बनेगी इंडिया ब्लॉक की सरकार: सुरेंद्र राजपूत

सारांश
Key Takeaways
- 14 नवंबर को बिहार में चुनाव होने जा रहे हैं।
- सुरेंद्र राजपूत ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।
- इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की संभावना जताई गई है।
- नीतीश कुमार की सरकार के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय है।
- राजद मुखिया के वन लाइनर्स का राजनीतिक असर देखने को मिलेगा।
लखनऊ, 7 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया है कि बिहार में 14 नवंबरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अचेत अवस्था में जाएगी और सचेत इंडिया गठबंधन की सरकार का गठन होगा।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि 6 अक्टूबर को बिहार चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई, लेकिन चुनाव आयोग ने हमारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जब 16 लाख नए आवेदन आए थे, तो 21 लाख नए वोटर कैसे जुड़े। उन्होंने यह भी पूछा कि जो लोग मृत हैं, वे वोटर लिस्ट में जीवित क्यों हैं। उन्होंने कहा, "चूंकि तारीखें घोषित हो चुकी हैं, मैं केवल यह कहना चाहता हूँ कि 14 तारीख को बदलाव की बयार आएगी। अचेत नीतीश कुमार की सरकार जाएगी और सचेत इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी।"
राष्ट्र प्रेस-मैटराइज सर्वे पर उन्होंने कहा कि हम किसी सर्वे को नहीं मानते हैं। हम जनता की आवाज को मानते हैं और बिहार में 14 नवंबर को इंडिया ब्लॉक की सरकार बनना तय है।
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के पोस्ट पर उन्होंने कहा कि वह वन लाइनर कहने में माहिर हैं। बिहार में वोट चोरी के मुद्दे के बाद अब उनका वन लाइनर गांव-गांव में गूंजेगा। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
उत्तराखंड की सरकार की ओर से मदरसा बोर्ड के फैसले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में कानून क्या कहता है, इसे देखना होगा। अगर इसके खिलाफ लोग कानून का दरवाजा खटखटाएंगे, तो निश्चित रूप से कानून उनकी पूरी मदद करेगा।
सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि देश में एक संविधान और एक कानून है, और देश कानून के अनुसार चलता है, न कि भारतीय जनता पार्टी की मंशा से। हमें पूरी आशा है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट इसका संज्ञान लेंगे।
पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे दुःख के साथ कहना पड़ता है कि यूपी में एक दलित युवक की हत्या होती है, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जाता।
चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश पर उन्होंने कहा कि पूरे विपक्ष ने इस घटना की निंदा की है। जब हमने निंदा की, उसके बाद पीएम मोदी की ओर से प्रतिक्रिया आई।
झारखंड में तीन कफ सिरप पर लगे बैन पर उन्होंने कहा कि जितनी भी कार्रवाई होनी चाहिए, वह केंद्रीय स्तर पर होनी चाहिए। सरकार को बताना होगा कि कंपनी मालिकों से कौन सा बॉन्ड लिया गया है।