क्या बिहार में 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ? कुंदन कृष्णन को एसटीएफ की कमान मिली!
सारांश
Key Takeaways
- बिहार सरकार ने 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।
- कुंदन कृष्णन को एसटीएफ की कमान मिली है।
- नए अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
- तबादले से सुरक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
- यह निर्णय प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पटना, 9 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले का निर्णय लिया है, जिसमें कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। कुल 71 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, प्रीता वर्मा को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद से हटा दिया गया है और उन्हें महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का पद दिया गया है। कुंदन कृष्णन, जो पहले पुलिस मुख्यालय में एडीजी के पद पर थे, अब पुलिस महानिदेशक (अभियान) और पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा का कार्यभार संभालेंगे।
वहीं, एडीजी सह निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी के पद पर तैनात आर. मलर विजी को अब एडीजी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. अमित कुमार जैन को अब एडीजी, मद्य निषेध और राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का कार्यभार सौंपा गया है। आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार, जो पहले स्पेशल ब्रांच में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी गई है।
साइबर क्राइम के डीआईजी संजय कुमार को अब आईजी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विवेकानंद को आईजी, पूर्णिया क्षेत्र के पद पर नियुक्त किया गया है। आनंद कुमार को डीआईजी, विधि-व्यवस्था, पटना और कुमार आशीष को कोसी क्षेत्र के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। विनय तिवारी को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है, जबकि हृदयकांत को आतंकवाद विरोधी दस्ते का एसपी नियुक्त किया गया है। सुशील कुमार को गया का एसएसपी, अनंत कुमार को रेलवे एसपी बनाया गया है। प्रमोद कुमार यादव को भागलपुर के एसएसपी और विनीत कुमार को सारण के एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
सागर कुमार को पटना यातायात एसपी, पूरन कुमार झा को सिवान का एसपी, नवजोत सिमी को अरवल का एसपी और रामानंद कौशल को बगहा का एसपी बनाया गया है। अवधेश दीक्षित को लखीसराय के एसपी और शुभांक मिश्रा को शिवहर के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।