क्या बिहार में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ?

Click to start listening
क्या बिहार में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ?

सारांश

बिहार में आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण का हालिया मामला सामने आया है। जानिए किसे मिला कौन सा नया दायित्व और क्या हैं इसके पीछे के कारण। यह खबर प्रदेश की प्रशासनिक स्थिति को समझने में मदद करेगी।

Key Takeaways

  • आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण प्रशासनिक सुधार का हिस्सा है।
  • अतिरिक्त प्रभार से कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा।
  • इससे विभागों में संतुलन स्थापित होगा।

पटना, 2 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कई अधिकारियों का शनिवार को स्थानांतरण किया गया है, साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने शनिवार की शाम को इसकी अधिसूचना जारी की है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा, उद्योग विभाग एवं परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वित्त सचिव डॉ. आशिमा जैन को स्थानांतरित करते हुए राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रचना पाटिल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक वित्त विभाग में सचिव (व्यय) की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, ग्रामीण कार्य विभाग में विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिंह को पशुपालन निदेशक का दायित्व सौंपा गया है।

पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे संजय कुमार को अगले आदेश तक अपर महानिदेशक बिपार्ड के पद पर पदस्थापित किया गया है। अरविंद कुमार वर्मा को मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि पदस्थापन के प्रतीक्षारत सत्येंद्र कुमार सिंह को सूचना जनसंपर्क विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। प्रतीक्षारत महाबीर प्रसाद शर्मा को वित्त विभाग का अपर सचिव बनाया गया है तथा जल संसाधन विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा को अगले आदेश तक निदेशक, हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है जबकि भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Point of View

NationPress
03/11/2025

Frequently Asked Questions

बिहार में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण क्यों किया गया?
यह स्थानांतरण प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने और विभागों में संतुलन स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है।
कौन से प्रमुख अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है?
हरजोत कौर बम्हरा, मिहिर कुमार सिंह, और डॉ. आशिमा जैन जैसे अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।
अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है?
उद्योग विभाग और परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।